शोहदो की पिटाई से आहत युवती ने दी जान, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप।
यूपी के उन्नाव में शोहदों की छेड़छाड़ और मारपीट से आहत हुई युवती ने अपनी जान दे दी है परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना होने पर युवती ने आहत होकर अपनी जान दे दी है। पुलिस अगर कार्यवाही करती तो यह घटना ना होती। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर जब अड़ गए तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवई गांव का है जहा गांव निवासी महादेव लोधी की 18 वर्षीय बेटी कोमल ने सोमवार देर शाम घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खेतो में काम कर रहे परिजनों को ग्रामीणों ने जब घटना की जानकारी दी तो मौके पर खेत से घर पहुंचे परिजनो ने युवती को प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां के डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मामले की जानकारी होने पर आरोपी युवक फरार हो गया। मृतक युवती की बड़ी बहन रेशमा ने बताया कि उनकी छोटी बहन कोमल अपने भतीजे के साथ भाई दूज को जा रही थी तभी नवई चौराहे पर गांव के सचिन ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी । जब बहन घर आ रही थी तभी उसने अपने घर के सामने उसके बाल पकड़कर फिर से मारा। आरोप है कि इसकी शिकायत डायल 112 को रात में दी गई तो डायल 112 के सिपाहियों ने सुबह थाने आकर शिकायत करने की बात कही। भाई दूज के अगले दिन जब थाने जाकर लिखित शिकायत की गई तो थाने से पुलिस आई और वह घर नहीं आई गांव में ही आकर चली गई उसने भी कोई सुनवाई नहीं की उसके बाद डॉयल 112 में फिर से शिकायत की गई। फिर भी कुछ नहीं हुआ । बहन ने मारपीट से आहत होकर अपनी जान दे दी वह कह रही थी कि चौराहे पर मारा है हम अपना चेहरा नहीं दिखाएंगे अपनी जान दे देंगे। बहन की मारपीट के बाद ही आरोपी धमकी भी दे रहे थे। परिजनो ने युवती के साथ हुई मारपीट में आय चेहरे पर चोट के निशान के वीडियो भी खुद भी अपने मोबाइल से बनाए थे। घटना के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। महादेव की तीन बेटियां और दो बेटे है मृतक युवती तीनों बहनों में सबसे छोटी बहन थी। परिजन जब पुलिस पर आरोप लगा आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे तो पुलिस ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वही मामले में एडिशनल एसपी प्रेम चंद्र ने बताया कि 3-11-24 को थाना अजगैन के निवई गांव में एक लड़की के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की घटना की गई थी मामले में शिकायत पर अजगैन पुलिस द्वारा तुरंत मुकदमा पंजीकृत कर मुकदमे में आरोपी सचिन और सुधीर को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में सवाल यही की अगर पुलिस समय रहते पीड़ित पक्ष की सुनवाई कर आरोपियों पर कार्यवाही कर देती तो शायद आज वह युवती जिंदा होती। आखिर किसी घटना के बाद ही पुलिस क्यों फुर्ती दिखाती है यह बड़ा सवाल है।