-हरदोई में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत 10 घायल
तेज रफ्तार रोडवेज बस बाइक सवार और सड़क किनारे चल रहे लोगों को कुचलते हुए खाई में जा घुसी
शाहजहांपुर से हरदोई आ रही थी बस
घायलों को मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर हाईवे पर कुर्रिया गांव के पास हुआ हादसा
-हरदोई में मंगलवार शाम को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जिज़के चलते एक तेज रफ्तार रोडवेज बस बाइक को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि 10 लोग घायल हो गए।घटना कोतवाली देहात के चौपाल सागर के पास हुई।
कोतवाली देहात इलाके के चौपाल सागर के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी इसके बाद बस उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गई और बस चालक ने बस के ऊपर से नियंत्रण खो दिया और इसके चलते बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही कई पैदल चलने वाले भी घायल हुए।सूचना पाकर एम्बुलेंस 108 की मदद से घायलों को तत्काल हरदोई के मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।हादसे में बाइक चालक महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी दोनों बहन सरमीना ,पूनम घायल हो गई।वहीं पास में बकरी चरा रहे विपिन प्रेमवती कलावती रवि घायल हो गए। रोडवेज बस में सवार शबाना बेगम भी घायल हो गई ।घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी अंकित मिश्रा, निरीक्षक संजय पांडेय,शहर कोतवाल नारायण कुशवाहा, कोतवाली देहात कोतवाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।घटना में मृतक शाहजहांपुर जनपद के शेहरा मऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के सिगरहा गांव निवासी महेंद्र मंगलवार की शाम को अपनी बहन सरमीना व पूनम को बाइक से लेकर उनके घर हरियावां थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव छोड़ने आ रहा था। इसी बीच रास्ते में कोतवाली देहात क्षेत्र में कोर्रिया गांव के पास शाहजहांपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही हरदोई डिपो की रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी।