भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में आज 11 दिवसीय ब्रजरज महोत्सव की शुरुआत हुई।
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ,सांसद हेमा मालिनी ने फीता काटकर व ढोल बजाकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
अभिनेता आशुतोष राणा की टीम ने ब्रज वासियों का मनमोहन लिया और ब्रजवासी इस लीला को देखकर भाव विभोर हो गए ।।
इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ,पर्यटन विभाग और मथुरा जिला प्रशासन की ओर से 11 दिवसीय ब्रजरज महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति महाकाव्य रामायण से हुई लव कुश मां सीता को लेकर भगवान राम से कई गंभीर सवाल करते हुए दिखे। रावण के किरदार में अभिनेता आशुतोष राणा ने शिव पूजन की प्रस्तुति देकर भक्ति भाव से लोगों को जोड़ा। इसके बाद शिव तांडव की प्रस्तुति हुई ।
रावण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि 16 कला धारी की धरती पर उन्हें अपनी कला दिखाने का सौभाग्य मिला है।।