Type Here to Get Search Results !

पुलिस ने किया 2 मुठभेड़,2 अपराधी गिरफ्तार


दो थाना क्षेत्र... दो एनकाउंटर... दो घायल... दो फरार

 झांसी में सड़कों पर होने वाले अपराध को रोकने के लिए लगातार चलाया जाए अभियान के अंतर्गत दो थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए,  जबकि दो बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गए.  पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

 पुलिस और बदमाशों के बीच पहली मुठभेड़ थाना फेज 1 क्षेत्र में चिल्ला के पास गंदे नाले वाली सड़क पर हुई,  जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया,  अपने आप को घिरा देख  बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया.  पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने घायल हो गया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाश की पहचान साजिद के रूप में हुई है.  उसके कब्जे से चोरी की बाइक,  तमंचा,  कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए गए.  साजिद एक शातिर किस्म का लुटेरा है,  उस पर दिल्ली के थानों में 30 और नोएडा में 6 मुकदमे दर्ज हैं.  इससे पहले भी 2020 में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में वह घायल अवस्था में गिरफ्तार किया जा चुका है।

 पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी दूसरी मुठभेड़ थाना फेस 2 क्षेत्र में एनएसईजेड तिराहे के पास हुई,  जब चेकिंग के दौरान बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने जांच के लिए रोकाना चाहा,  तो वह पलट कर भागने लगे.  लेकिन मोटरसाइकिल के फिसल जाने के कारण,  बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर किया.  पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश राहुल गोली लगने से घायल हो गया है.  जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में सफल हो गए पुलिस ने राहुल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.  उसके कब्जे से तमंचा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक और एक जोड़ी पाजेब और दस हजार नगद बरामद किए हैं.  राहुल अपने साथियों के साथ मिलकर घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.  उसे पर छह मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad