करहल उपचुनाव में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर निशान साधते हुए मंच से कहा कि ।
बीजेपी सिर्फ आपस मे लड़ाने का काम करती है कोई नहीं मिला तो रिश्तेदार को ही लड़ा दिया। जो प्रत्याशी है बीजेपी के उनकी मां को दो बार इन्हीं लोगों ने हरवाया है यहां के लोगों को सब पता है और जबकि हम समाजवादियों ने उनकी मां को दो बार जितवाने का काम किया है। उनके कोल्ड स्टोरेज पर बिजली का छापा डलवाकर इतना भारी जुर्माना किया था तब किसने माफ् करबाया था मेरे ही प्रयास से वो माफ् हुआ था। मेरे ही प्रयास से वह सही माफ हुआ था 80 लाख का जुर्माना था। अब भूल गए तो बताइए ऐसे ऐसे लोग हैं जिला पंचायत अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने ही तो बनाया था तो इसलिए हम बताना चाह रहे हैं कि यह धोखेबाज हैं भारतीय जनता पार्टी देखना फिर धोखा मिलेगा और इनको दोबारा और यह तो नेताजी का गढ़ रहा है इसीलिए आप लोगों से अपील है की तेज प्रताप यादव को भारी मतों से जिताने का काम करे।