युवती को पति ने मैसेज कर दिया तीन तलाक, एस एस पी एटा से लगाई गुहार
एटा जिले मारहरा थाना क्षेत्र रहने बाली एक मुस्लिम युवती को उसके पति ने फोन पर मैसेज कर तीन तलाक दे दिया।पीड़िता ने एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है ।पीड़िता ने एस एस पी एटा को लिखित शिकायती पत्र सौंपते हुए अपनी आपबीती बताई है।वहीं फरियाद लेकर पहुंची विवाहिता की शिकायत शंकर पुलिस कप्तान ने मदद का भरोसा दिलाया है।इस दौरान विवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज मांगने और प्रताणित करने का गम्भीर आरोप लगाया है।पीड़िता ने इस दौरान पुलिस पर भी सुनबाई न करने का आरोप लगाया है।
मारहरा कस्बे के मोहल्ला चौबदार निवासी निशा पत्नी इमरान ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2021 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सामर्थ्य अनुसार पिता ने दान दहेज देकर इमरान के साथ किया था विवाह के बाद से ही पति और सास ससुर द्वारा दहेज को लेकर कहासुनी के की जाने लगी बाद में हिंसात्मक रवैया अख्तियार करते हुए पति और सास,नन्द,और जेठ द्वारा मारापीटा जाने लगा।सप्ताह भर तक कमरे में बंद कर दिया,भूखा रखा गया ,और देह व्यापार में धकेलने का दबाव बनाया गया।ससुराल बालों की प्रताड़ना से तंग आकर कानून का दरवाजा खटखटाया,परंतु पुलिस ने भी अनसुनी कर दी।मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया।कई बार हमारे बीच सुलह समझौता भी हो गया परंतु पति ने महिला थाने से सुलह समझौते के बाद थाने के बाहर निकल कर मारापीटा और जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गया।पीड़ित विवाहिता ने बताया कि उसके पति इमरान ने पहले तो फोन पर पूरे होश और हवास में तीन तलाक देने का मेरे फोन पर मैसेज कर दिया बाबजूद इसके 20 सितम्बर को घर पर आकर तीन तलाक दे दिया।तीन तलाक पीड़ित महिला ने बताया कि वह दो महीने से पुलिस के चक्कर काट रही है बाबजूद इसके एफ आई आर दर्ज नहीं की जा रही।तलाक पीड़िता ने एस एस पी एटा से ससुराल पक्ष पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।