नाबालिग के अपहरण और धर्म परिवर्तन की धमकी, परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
यूपी के फतेहपुर जिले के एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिवार ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। दो साल पहले नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया था, जिसके बाद संबंधित थाने में मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि आरोपी और उसके सहयोगी लगातार परिवार को धमकियां दे रहे हैं। परिवार ने बेटी की सुरक्षा के लिए उसकी शादी एक अन्य परिवार में कर दी थी, लेकिन आरोपी ने साजिश के तहत लड़की को बहलाकर तलाक का मुकदमा दायर करवा दिया।पीड़िता की माँ बोली कि आज सुबह करीब 4-5 बजे आरोपी ने लड़की को फिर से अपहरण कर लिया और धमकी दी कि वह उसका धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह करेगा। साथ ही मुकदमा वापस न लेने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मामले में तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लगाई है। परिवार का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण आरोपी लगातार बेखौफ होकर उन्हें धमका रहे हैं।