Type Here to Get Search Results !

बाल मेले का प्रबन्ध निदेशिका ने किया निरीक्षण

 राजन इंटरनेशनल एकेडमी में बाल मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुँची शिखा चतुर्वेदी 


 राजन इंटरनेशनल एकेडमी में 14 नवम्बर को बाल मेले का आयोजन निदेशक राकेश चतुर्वेदी एवं प्रवन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के निर्देशन एवं कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय के संयोजन में होगा। जिसमे छात्र छात्राए विभिन्न प्रकार प्रतियोगिताओ में प्रतिभा करँगे।

प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों ने काफी मेहनत से कार्यक्रम तैयार किए है इनका प्रदर्शन सराहनीय है जिस तरह शिक्षण कार्य मे शानदार प्रदर्शन कर रहे है उसी तरह अपने प्रतिभाओ का प्रदर्शन कर रहे है इसके पीछे इनके शिक्षकों ने काफी परिश्रम से कार्यक्रमों की एक बड़ी श्रृंखला तैयार की है जो विद्यालय परिवार के लिए गर्व की विषय है।

 प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि बाल मेले  मे बच्चे विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाएंगे तो वही साथ मे अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को चार भागों में डिवाइड किया गया है रेड,ग्रीन ब्लू एवं यलो हाउस इसके अतिरिक्त प्रवन्ध तंत्र द्वारा कई आकर्षक चीजो को बाल मेले में शामिल किया गया है जो आकर्षण का केन्द्र होगा।

उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट के निर्देशन पर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार से निखारा जा रहा जा रहा है जिसमे संगीत शिक्षिका संगीता त्रिपाठी एवं नृत्य शिक्षिका सुष्मिता मन्ना के द्वारा छात्रों की प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है।

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में अभी कुछ दिन पूर्व अर्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न हुआ है। जिसमे छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

 उन्होंने कहा कि बाल मेले की तैयारियों की समीक्षा निदेशक एवं प्रबन्ध निदेशिका खुद कर रही है।

इस आयोजन में मिकी माउस, विज्ञान प्रदर्शनी, खाने पीने के स्टाल,झूला लाइटिंग इन द लैम्प, सरस्वती वंदना,गार्लिंग,बेलकम सांग प्रिंसिपल स्पीच, डांस टीम गणेश वंदना, कृष्णा सांग भजन, प्लेवे डांस, डांस टीम सोनिया, सोलो सांग,मुझे माफ़ करना, एलकेजी डांस, यूकेजी डांस, आकृति एवं आँचल डांस, डांस टीम देवी, डांस थीम कलयुग, डांस टुकुर टुकुर,के अतिरिक्त डांस कम्पटीशन आदि शामिल किए गए है।

सानू एंटोनी ने कहा बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों को मानसिक विकास भी प्राथमिकता में है। हमारा प्रयास है कि बच्चों का शैक्षणिक स्तर के साथ उनका बौद्धिक स्तर भी बेहतर हो।

उन्होंने अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थिति होने की अपील करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार सभी अभिभावकों के प्रति अपना आभार प्रकट करके उनके भरोसे को मजबूत बनाने के प्रति समर्पित है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad