हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय अंतर्महाविद्यालयीय बास्केटबाल प्रतियोगिता (पुरुष संवर्ग) सम्पन्न हुई।
इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को एच आर पी जी कालेज व प्रभा देवी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के बीच खेला गया। एच आर पी जी कालेज की टीम ने यह मैच 86-4 के भारी अंतर से जीत लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रो ब्रजेश त्रिपाठी एवं प्रतियोगिता के विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक धेर्मेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
प्राचार्य प्रो ब्रजेश त्रिपाठी ने विजेता एवं उपविजेता दोनों टीमों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि खेल हमारे शरीर के साथ साथ हमारे मन को भी स्वस्थ और मजबूत बनाता है। इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ शशिकांत राव ने कहा कि महाविद्यालय एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय खेलों को विशेष महत्त्व प्रदान करते हुए छात्रों को उनके उन्नयन के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम में प्रो प्रताप विजय कुमार, प्रो राजेश मिश्रा, विद्याभूषण, डॉ मनोज मिश्रा, पुरुषोत्तम पाण्डेय, मनोज वर्मा, फ़खरे आलम, विजय बहादुर, दीप्शी सिंह, डॉ आशा मिश्रा, डॉ अमित मिश्रा, डॉ अनुपम पति त्रिपाठी, सुनील आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।