Type Here to Get Search Results !

मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की किया समीक्षा


 रू. 50 लाख एवं उससे अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा (सड़को को छोड़कर) बैठक मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। उन्होने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शतप्रतिशत व्यय कर निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्रातीशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेंगा।

उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि पूर्ण परियोजनओं को तत्काल संबंधित विभागों को हैण्डओवर करें। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों से पूछा कि अगर कही भी किसी भी स्तर पर कोई समस्या हो, तो अवगत करायें, जिससे समस्या का निराकरण किया जा सकें। साथ ही साथ बैठक में जो निर्देश दिये जाते है उसकी अनुपालन आख्या बैठक में अवश्य लेकर आये। उन्होने प्रोजेक्ट अलंकार की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था यूपी सिडको पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया।

बैठक का संचालन उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, सीडीओ जयदेव सी.एस., एएसपी ओम प्रकाश सिंह, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता राय, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी अवधेश कुमार सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

                            

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad