यूपी के सीतापुर में पुलिस ने गांव के बाहर बने एक मकान पर छापेमारी की।जिसमे पुलिस ने डीएपी के नाम पर नकली खाद फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया।सूचना पाकर कृषि विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।मकान के अन्दर 600 बोरी नकली एडीपी खाद की बोरी व 500 खाली बोरी सहित काटा,बोरियो को सिलने वाली इलेक्ट्रानिक मशीन सहित अन्य सामान बरामद किया।पुलिस ने मौके से 6 लोगों को हिरासत में लिया।पुलिस ने छापेमारी के दौरान कुछ फर्जी बिल वाउचर भी बरामद किए है।बताते चले कि यह खाद लखनऊ, श्रावस्ती, बहराइच, अमेठी, कानपुर नगर, गोंडा में सप्लाई की जाती थी।यह पूरा मामला संदना थाना क्षेत्र के निमतापुर का है।पुलिस ने मकान को सील कर दिया है।
बताते चले कि गांव के बाहर गुड्डू दीक्षित के मकान को मछरेहटा क्षेत्र के मोहम्मद नबी ने किराए पर ले रखा है। इसमें खाद का कारोबार किया जा रहा था।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी की। जहां सफेद रंग की नकली खाद की सैकड़ों बोरियां लगी मिली। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कुछ लोग डीएपी की बोरियों में खाद भरते हुए पकड़े। पुलिस ने रात में ही कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। रात्रि में पुलिस ने पूरे गोदाम को सील कर दिया। शनिवार को ग्यारह बजे के बाद जिला कृषि अधिकारी मंजीत मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोदाम को खोलवाया, जहां मिले सभी उपकरणों समेत एक तौल कांटा आदि को सील कर दिया है। गांव के लोगों का कहना है कि सरकारी गोदाम में डीएपी की खाद उपलब्ध नहीं है। वहीं दूसरी तरफ नकली खाद इस तरह से सप्लाई की जा रही है। जिससे किसानों को छला जा रहा है। जिले में इस तरीके के काले कारोबार का धंधा फल फूल रहा है। इसकी भनक विभाग को नहीं लगी।