अलीगढ़ जिला कारागार में बंदी की तबीयत बिगड़ने पर जिला कारागार प्रशासन द्वारा उपचार को ले जाया गया मेडिकल कॉलेज, डॉक्टर ने बंदी को किया मृत घोषित, बंदी के परिजनों ने जेल प्रशासन की लापरवाही से मौत होने का लगाया आरोप, परिजनों ने मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की।
थाना रोरावर क्षेत्र के महफूज नगर शाह जमाल निवासी 35 वर्षीय शाकीर हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद था। शनिवार सुबह जिला कारागार प्रशासन द्वारा बंदी शाकिर की तबीयत खराब होने और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की परिजनों को जानकारी दी गई। परिजन जानकारी होने पर जब मेडिकल कॉलेज पहुंचे तब तक शाकिर की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने भी बताया कि शाकिर को मृत हालत में जिला कारागार प्रशासन द्वारा लाया गया था। शाकिर का भाई कल उससे जिला कारागार में मिलकर आया था। जब वह बिल्कुल स्वस्थ्य था। शाकिर की मौत जिला कारागार प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई है, हमारी मांग है कि शाकिर के आश्रितों को मुआवजा दिया जाए। और जो भी जेल प्रशासन इस पूरे प्रकरण में दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।