स्कूटी टकराने से खफा BBA के छात्र ने चलवाई थी स्कूल बस पर गोली....150 CCTV और 300 घंटे की रिकॉर्डिंग खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस
अमरोहा के गजरौला में आठ दिन पहले हुई स्कूल बस पर हुई फायरिंग की घटना का अमरोहा एसपी ने आज शाम खुलासा कर दिया। गजरौला थाना पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने इस गोलीकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस के मुताबिक यह फायरिंग की घटना स्कूटी टकराने के बाद हुए विवाद में ड्राइवर को सबक सिखाने के उद्देश्य से की गई थी। स्कूटी सवार युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस घटना की अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपियों को खोजने में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही 300 घंटे की रिकॉर्डिंग देखी। तब जाकर आरोपियों की पहचान हुई। फिलहाल पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। उधर एसपी ने इस घटना का पर्दाफाश कराने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
दरअसल गजरौला थाना इलाके के गांव नंगला माफी के पास खाद्गुजर मार्ग पर आम के बाग के निकट बीती 25 अक्टूबर की सुबह SRS इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बस पर फायरिंग की गई थी। इतना ही नहीं फायरिंग करने वाले आरोपियों ने एक किमी तक बस का पीछा भी किया था। लेकिन बस चालक ने बस नहीं रोकी और बस को स्कूल में लाकर खड़ा कर दिया था। जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही थाना पुलिस सहित एसपी भी मौके पर पहुंचे थे। साथ ही पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करने के लिए बीस टीमें लगाई थी। करीब एक सप्ताह बाद पुलिस टीमों की मेहनत रंग लाई और पुलिस ने घटना करने वाले तीन आरोपी मनीत चौधरी पुत्र भोपाल सिंह निवासी गांव नंगला माफी थाना गजरौला, आर्यन पुत्र शिव कुमार कस्बा मंडी धनौरा और नितिन पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव हैबतपुर चौधरियान थाना मंडी धनौरा को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इनका एक साथी आदित्य पुत्र राजीव निवासी गांव महमूदपुर थाना बछरायूं जिला अमरोहा अभी फरार है। खुलासा करते हुए एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि आठ दस दिन पहले गांव नंगला माफी में मनित की स्कूटी बस से टकराने पर बस ड्राइवर मोंटी से विवाद हो गया था। लेकिन मनित ड्राइवर को सबक सिखाना चाहता था। मनित नोएडा के एक निजी कॉलेज में BBA का छात्र है। लेकिन उसने बस ड्राइवर को स्कूटी टकराने का बदला लेने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों से संपर्क किया और ड्राइवर को सबक सिखाने की बात कही। जिस पर उक्त चारों लोग सुबह सुबह गांव नंगला माफी पहुंच गए और सुबह जैसे ही मोंटी नंगला माफी गांव से बस में स्कूली बच्चों को बैठाकर स्कूल की तरफ निकला, तभी आम के बाग के पास पहले से ही खड़े आरोपियों ने चालक के ऊपर गोली चला दी। गोली चालक की खिड़की पर लगी थी, जिसके बाद बस ड्राइवर मोंटी बस को लेकर भाग निकला। उधर घटना के बाद आरोपी भी मौके से फरार हो गए। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस की 15 टीमों ने 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 300 घंटे की रिकॉर्डिंग देखी। जिसके बाद आरोपियों की पहचान हुई। फिलहाल तीन आरोपी गिरफ्तार हो गए है। अभी इनका एक साथी फरार है। जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।