मैराथन की सफलता के लिए चला सोशल मीडिया पर चला अभियान
स्वच्छ बस्ती, स्वस्थ बस्ती, नशा मुक्त बस्ती का संदेश लेकर आयोजित की जा रही 13 वीं बस्ती मैराथन की सफलता हेतु संगठन के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया ऐप एक्स पर हैज टैग बस्ती मैराथन, #बस्ती_मैराथन2024 का अभियान चलाया गया । संगठन के पूर्व संयोजक नवीन त्रिपाठी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बस्ती मैराथन की सफलता के साथ-साथ, इसके जुड़े उद्देश्य स्वच्छ बस्ती , स्वस्थ बस्ती, नशामुक्त बस्ती को लेकर जागरूकता पैदा करना है । कार्यक्रम संयोजक ओमकार चौधरी ने बताया कि इस मैराथन में लगभग 2 हजार रजिस्ट्रेशन अभी तक पूर्ण कर लिए गए हैं, प्रतिभागियों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है और लगभग अभी तक चार राज्यों से और उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं । इस अभियान के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों से जुड़ने का आग्रह किया गया । इस अभियान में संगठन के संस्थापक भावेश पांडेय , हेमंत पांडेय, काजी फरजान,रत्नेश विश्वकर्मा, अंकिता शुक्ला, अनामिका सिंह , विकास शर्मा, आशुतोष मिश्रा, सुरेन्द्र चौधरी, आशुतोष सिंह, सुधांशु पांडेय, अमित पांडेय, शाश्वत श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव आदि ने हैशटैग अभियान में हिस्सा लिया।