Type Here to Get Search Results !

सफाई कर्मचारी संघ के मंडलीय पदाधिकारी की हुई घोषणा

 परमहंस गौतम मण्डल अध्यक्ष, रूद्रनरायन उर्फ रूदल महामंत्री बने

पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के मण्डलीय अधिवेशन में पदाधिकारी घोषित



 शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ बस्ती मण्डल के अधिवेशन में पदाधिकारियों का निर्वाचन कलेक्टेªट परिसर स्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय में चुनाव अधिकारी नरसिंह नरायन पाण्डेय की देख रेख में सम्पन्न हुआ। सर्व सम्मत से संतकबीर नगर जनपद के पूर्व जिलाध्यक्ष परमहंस गौतम मण्डल अध्यक्ष, सिद्धार्थनगर जनपद के परसुराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बस्ती के पूर्व जिला महामंत्री रूद्रनरायन उर्फ रूदल मण्डलीय महामंत्री घोषित किये गये।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर प्रमाण-पत्र सौंपा। कहा कि पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेें। कर्मचारियों के अधिकार लगातार छीने जा रहे हैं, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आन्दोलन लगातार जारी है। ऐसे में हमें लक्ष्य प्राप्ति के लिये एकजुटता बनाये रखनी होगी।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य, मंत्री मनोज चौहान, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष रणजीत गौतम, मंत्री विजय पाठक, संतकबीर नगर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, मंत्री नरेन्द्र कुमार ने कहा कि मण्डलीय    पदाधिकारियों के चयन से अब सफाई कर्मियों के संघर्ष को नया बल मिलेगा और अधिकारों को प्राप्त करने की दिशा में अब आवश्यकता पड़ने पर समूचे बस्ती मण्डल के सफाईकर्मी अपनी आवाज को बुलन्द कर सकेंगे।
मण्डलीय अधिवेशन में मुख्य रूप से प्रान्तीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार, पेशकार, अमित चक्रवर्ती, राम कृपाल चौधरी, शिवमंगल पाण्डेय, संजय यादव, धनंजय कुमार, अशोक चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, मंशाराम, हृदयेश कुमार, राम दयाल, रमेश, मान सिंह, उदयराज यादव, गणेश कुमार, संजय शर्मा, राजेश, शिवकुमार भारती, मनोज वर्मा, राकेश यादव, जय मंगल, जितेन्द्र के साथ ही मण्डल के अनेक सफाईकर्मी और पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad