हादसे में तीन यात्रियों की मौत, लगभग सात लोग घायल
फतेहपुर में देर रात्रि मुंडेरा प्रयागराज से नोएडा जा रही बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई, मौके पर एक महिला व दो अन्य की मौत हो गई, बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा से शादी समारोह में शामिल होने के लिए बारातियों को लेकर निकाली बस सड़क हादसे का शिकार हो गई, हादसा बता रात में लगभग 1:00 बजे प्रयागराज से निकाली गई जिसे नोएडा में एक शादी समारोह में सम्मिलित होना था! वही कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एसएसजी कॉलेज के समीप भोर पहर लगभग 03:40 मिनट पर बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई और नेशनल हाईवे में खड़े एक ट्रेलर ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयावह था कि तेज आवाज से आसपास के निवासियों की नींदे उड़ गई। सभी स्थानियो ने मौके पर पहुंचकर स्थानी पुलिस को सूचना दी तथा थाना कल्यानपुर पुलिस के साथ-साथ मलवा, औंग एवं 112 पुलिस सेवा मौके पर पहुंच गई तथा घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर एक महिला की मौत हो गई तथा परिजनों की माने तो दो अन्य की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवा कर बस और ट्रेलर को एन एच ए आई की क्रेन सहायता से हाईवे से किनारे लगवाया और यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया।