Type Here to Get Search Results !

अस्पताल खोलना सेवा के क्षेत्र में पुनीत कार्य- देवेन्द्र प्रताप सिंह

 अस्पताल खोलना सेवा के क्षेत्र में पुनीत कार्य- देवेन्द्र प्रताप सिंह



सोमवार को कटेश्वर पार्क स्थित मुहल्ला जयपुरवा में  जीवन दायिनी हॉस्पिटल का उद्घाटन एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह और ं संजय प्रताप जायसवाल ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अस्पताल खोलना पुनीत कार्य है। अस्पताल खुलने से आने वाले लोगों का उपचार भी होगा। अस्पताल एक आवश्यक स्वास्थ्य सेवा सुविधा है जो जरूरतमंद मरीजों को विशेष चिकित्सा देखभाल, नर्सिंग देखभाल और आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करती है । आमतौर पर एक आपातकालीन कक्ष से सुसज्जित होता है जो किसी भी प्रकार की चिकित्सा आपात स्थिति या दुर्घटना को संभाल सकता है।
विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि अस्पताल मानवता की सेवा करते हैं और किसी भी समाज के सामाजिक कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रोगी को स्वस्थ बनाने के लिए विभिन्न बीमारियों से निपटने के लिए अस्पताल अपरिहार्य आवश्यकता है।
एमडी चन्द्रेश प्रताप सिंह और अस्पताल संचालक नजीर हुसैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि जीवन दायिनी हॉस्पिटल  का उद्देश्य मरीजों को न्यूनतम     धनराशि में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। मरीजों का स्वस्थ होना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिये अस्पताल में आवश्यक  सुविधायें उपलब्ध हैं।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह,एमडी चन्द्रेश प्रताप सिंह,एम अंसारी, अजय कुमार, जफर, सुनील मिश्रा, अमन सिंह आदि शािमल रहे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad