संभल में हुई बवाल के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।एक दर्जन से ज्यादा लोगों को लिया गया हिरासत में, पुलिस हिरासत में कई महिलाएं भी, महिला छत के ऊपर से कर रही थी पथराव, पुलिस द्वारा लोगों से बोला गया था नाजायज भीड़ इकट्ठी ना करें, पुलिस द्वारा रबर बुलेट का प्रयोग भी किया गया है, पुलिस द्वारा ऐसे किसी हथियार का प्रयोग नहीं किया गया जिससे कि किसी की जान जा सके, इस बात से सबको मैं अवगत कराना चाहता हूं,किसी भी व्यक्ति की पुलिस की गोली से मौत नहीं हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, अब तक हमने 21 लोगों को हिरासत में लिया है, उनके पास से कई तरीके के हथियार बरामद किए हैं, पुलिस से यहां से लोगों को दौड़ाया था वहां से भी कई तरीके के हथियार बरामद किए हैं, उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है, जिन लोगों को डिटेल किया उनके घर से भी हथियार बरामद हुए हैं, जामा मस्जिद से दूसरी जगह आए तो वहां से भी घर के ऊपर से फायरिंग हो रही थी जिसमें मेरे PRO को गोली लगी है, पैर में छर्रा लगा है, डिप्टी कलेक्टर भी घायल हुई है, 20 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों घायल हुए हैं, सब अधिकारियों ने बेहद गंभीरता से रिस्पांस दिया है।
सम्भल में बवाल के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
November 24, 2024
0