Type Here to Get Search Results !

15वें खेल महोत्सव में ब्लू हाउस का रहा दबदबा

 


सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती में सोमवार को 15 वे वार्षिक खेल महोत्सव के समापन दिवस पर अनेक दिलचस्प  प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार और संयुक्त निदेशिका सोनी कुमारी ने  विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तालियों की गड़गड़ाहट से जेवियर्स का मैदान गूंज उठा ,चारों तरफ हर्ष और उल्लास का वातावरण देखा गया।

आज सर्वप्रथम बालक वरिष्ठ वर्ग 400 मीटर रेस में एलो हाउस (अशोक सदन) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,जिसमें अभिनव यशपाल, राज पटेल और कृष्णा ने प्रतिभाग किया । दूसरे स्थान पर ब्लू हाउस (रमन सदन )रहा जिसमें अंश ,अफजल, शरद और शुभम ने प्रतिभा किया। रेड हाउस (शिवाजी सदन ) तीसरे स्थान पर रहा ,जिसमें मुकुल , अलक्षेन, नितिन और उदय ने भाग लिया । इसी क्रम में बालिका वरिष्ठ वर्ग 400 मीटर रेस में रेड हाउस (शिवाजी सदन) विजयी रहा ,जिसमें हेमलता ,पल्लवी ,आयुषी और प्रिया लता ने भाग लिया। ग्रीन हाउस (टैगोर सदन )की बालिकाएं दूसरे स्थान पर रही ,इसमें सौम्या, आयुषी ,स्तुति और रिया ने प्रतिभा किया । ब्लू हाउस (रमन सदन) तीसरे स्थान पर रहा जिसमें गरिमा, अपूर्वा और हर्षिता ने प्रतिभा किया ।

400 मीटर रेस बालिका कनिष्ठ वर्ग में ब्लू हाउस की बालिकाओं ने विजय का परचम लहराया जिसमें वर्षा, अपूर्वा ,गरिमा और प्राची ने भाग लिया । दूसरे स्थान पर ग्रीन हाउस रहा जिसमें शगुन, सलोनी, इकरा और सेजल ने प्रतिभाग किया । एलो हाउस तीसरे स्थान पर रहा जिसमें स्मृति ,श्रेष्ठा ,मरियम और आयशा ने भाग लिया ।

बालिकाओं की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस की स्तुति ने प्रथम ब्लू हाउस की प्रिया गांधी ने द्वितीय और मानसी ,रेड हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 

ऊंची कूद बालक वरिष्ठ वर्ग में ग्रीन हाउस के तन्मय प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर ब्लू हाउस के शुभम रहे तथा एलो हाउस के राज पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

बालकों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस के तारिक परवेज ने जीत हासिल की दूसरे स्थान पर ब्लू हाउस के प्रिंस कुमार रहे । 

बालक वरिष्ठ वर्ग 400 मीटर की एकल रेस में एलो हाउस के आदित्य प्रताप सिंह  ने जीता सोना दूसरे स्थान पर ग्रीन हाउस के अभ्युदय ने रजत  और ब्लू हाउस के अफजल ने कांस्य पदक अपने नाम किया । 

अंत में संपूर्ण प्रतियोगिताओं में ब्लू हाउस (रमन सदन) विजयी घोषित किया गया। हाउस वार्डन गरिमा सिंह तथा हाउस कैप्टन अंश पांडे और उनकी टीम ने प्रथम विजेता की ट्रॉफी प्राप्त की । दूसरे स्थान पर ग्रीन हाउस (टैगोर सदन ) रहा और रेड हाउस (शिवाजी सदन) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । माननीय डायरेक्टर सर और ज्वाइंट डायरेक्टर सोनी कुमारी ने सभी को धन्यवाद दिया और विजेता टीम को बधाई दी । 15 वें वार्षिक खेल समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।

आज के इस शुभ अवसर पर प्रधानाचार्या र्ईवलिन एफ लाल,  मुख्य कोऑर्डिनेटर शालिनी श्रीवास्तव अभिलाष चौहान, स्वातीगौड़ ,सभी चैनल के मीडिया कर्मी एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad