कलेक्ट्रेट गेट पर महिलाओं का हंगामा .
संतकबीरनगर जिले के भेडौरा-पिकौरा गांव निवासी मोहित की पिछले दिनों हुई मौत के मामले में पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिजन और काफी संख्या में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। इस दौरान महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का गेट बंद कर सड़क जाम कर दिया । सूचना पर एएसपी सुशील कुमार सिंह, सीओ सदर अजीत चौहान, सीओ मेंहदावल केशवनाथ सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंच गए । काफी मशक्कत के बाद एएसपी सुशील कुमार सिंह के 3 दिन में कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ । मामला बेलहर कला थाना क्षेत्र के भेडौरा-पिकौरा गांव से जुड़ा है । जहां, कुछ दिनों पूर्व मोहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर परिसर में लाश बरामद हुई थी । परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी । ग्रामीणों का कहना था कि मोहित को साजिश के तहत रात में मारकर फंदे से लटका दिया गया था । लेकिन , पुलिस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है । मामले की फिर से निष्पक्ष जांच कराई जाए और घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ।