दिल्ली से आई एएसपी रोमी ने सुल्तानपुर चौक घंटाघर डकैती कांड समेत 56 अपराधिक केस किए साल्व, एसपी सुल्तानपुर ने दी आखिरी सलामी
- सुल्तानपुर में दीपावली के दिन पुलिस विभाग के लिए बेहद गमगीन रहा। विभाग की सेवा में तैनात मादा डॉग टिल्ली उर्फ रोमी का कल निधन हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात टिल्ली पिछले कई दिनों ने गंभीर बीमारी से ग्रसित थी और उसका इलाज चल रहा था। अपने कार्यकाल में टिल्ली ने कई महत्वपूर्ण केस सॉल्व किए थे और कई अपराधियों को पकड़वाने में अपनी महत्वपूर्व भूमिका निभाई थी। वहीं मौत के बाद उसका शव पुलिस लाइन में रखा गया जहां एसपी सोमेन बर्मा समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने उसके शव पर पुष्प चक्र अर्पित कर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की।
दरअसल 2014 में पुलिस विभाग के डॉग स्क्वायड में मादा टिल्ली उर्फ रोमी को लाया गया था। तब से वो पुलिस विभाग में कार्यरत थी। वर्तमान में उसे अपर पुलिस अधीक्षक के पद तैनात किया गया था। अपने कार्यकाल में टिल्ली ने करीब 56 महत्वपूर्व गंभीर आपराधिक केस सॉल्व करवाने में पुलिस विभाग की मदद की थी। जिसकी बदौलत पुलिस कर्मियों ने न सिर्फ अपराधियों को पकड़ा बल्कि उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया। लेकिन टिल्ली को पिछले दिनों किसी की नजर लग गई और वो गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गई। विभागीय लोगों ने उसका इलाज भी करवाया लेकिन उसका जीवन बचाने में नाकामयाब रहे। गुरुवा यानि दीपावली के दिन टिल्ली ने आखिरी सांस ली और मौत को गले लगा। वहीं इस बात की जानकारी लगते हो विभाग में शोक की लहर डूब गई। अंतिम दर्शन के लिए उसका शव पुलिस लाइन में रखा गया। इस दौरान एसपी सोमेन बर्मा समेत तमाम पुलिस कर्मियों ने उसे नम आंखों से विदाई दी और पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रेप कांड,चोरी, मर्डर सहित 56 केस रोमी द्वारा सॉल्व किया गया था।रोमी सुल्तानपुर में दिसंबर 2014 से अपनी सेवा दे रही थी। उसके जाने से सभी दुखी है।