सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोके जाने पर बोलीं सपा सांसद : इतनी मुस्तैदी संभल में दिखाई गई होती तो पांच हत्याएं ना होतीं
मुरादाबाद में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऐलान के बाद संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के पीड़ित परिजनों से मिलने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में सपा के एक प्रतिनिधिमंडल को आज संभल जाना था। प्रतिनिधिमंडल में मुरादाबाद के सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव और मुरादाबाद से सपा सांसद रुचिवीरा का नाम भी शामिल है लिहाजा मुरादाबाद पुलिस प्रशासन शांति और सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुए मुरादाबाद जिलाअध्यक्ष जयवीर सिंह यादव व सपा सांसद रुचिवीरा के आवास के बाहर चौकसी कड़ी करते हुए पुलिस का पहरा लगा दिया गया उनके आवास तक जाने वाले सभी रास्तों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इस सिलसिले में मुरादाबाद की सपा सांसद रुचिवीरा के आवास पर सपा के कई वरिष्ठ नेता व प्रतिनिधि पहले ही पहुंच गए थे। सपा सांसद के आवास पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट वा सीओ सिविल लाईन सांसद के संभल ना जाने की बात कहने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने संभल के हालात सामान्य होने तक संभल ना जाने की बात कही।
मालूम हो आगामी 10 दिसंबर तक संभल प्रशासन की ओर से किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई हुई है।
मुरादाबाद सांसद ने कहा संभल जाने से रोके जाने पर कहा इतनी मुस्तैदी संभल में दिखाई होती तो ये नौबत ना आई होती और जो पांच लोगों की हत्या हुई है ना होती।