एक महिने में 2 करोड़ से ऊपर का बाँदा पुलिस ने किया चालान यातायात माह में चला चालान का चाबुक
बांदा में यातायात माह के समापन का कार्यक्रम आयोजित हुआ ,पुलिस अधीक्षक ने किया माह।नवंबर के समापन,माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित। यातायात पुलिस के कर्मचारियों को भी एसपी बाँदा ने किया सम्मानित। यातयात जागरूकता अभियान में जनपद के 25 स्कूलों ने की थी भागीदारी।
इस माह 17 हजार से अधिक वाहनों के किये गए थे चालान,2 करोड से अधिक का सरकार को मिला रेवेन्यू । सड़क हादसों की रोकथाम के लिए यातयात पुलिस ने चलाया था अभियान,शहर के जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर हो रहा विचार विमर्श,शहर में।मैरिज हाल।के।बाहर लगने वाले जाम को लेकर भी पुलिस गंभीर,जल्द ही व्यापार मंडल से बात कर निकालेंगे रास्ता,पुलिस लाइन परिसर में आयोजित हुआ यातायात माह का समापन कार्यक्रम।