ताइक्वांडो खिलाड़ी का हत्यारा गिरफ्तार
यूपी के जौनपुर में दीपावली के एक दिन पहले ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गला काटकर हत्या करने के मुख्य आरोपी रमेश यादव को लखनऊ के अलीगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जौनपुर पुलिस को सौंप दिया है। इस हत्याकांड में शामिल रमेश के पिता लालता यादव को जौनपुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
ये वही जल्लाद रमेश यादव है जिसने दिवाली के ठीक एक दिन पहले 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव पर तलवार से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम दे रमेश फरार हो गया था जबकि उसके पिता लालता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सबके मन में बस एक सवाल था कि इस जल्लाद रमेश को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाएगी। इसी बीच अलीगंज कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को फोन से अवगत कराया गया कि आपके थाना क्षेत्र के दो संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान थाना अलीगंज कमिश्नरेट लखनऊ पर मिले है, जिनसे पूछताछ किया गया तो पता चला कि 30 अक्टूबर को जमीनी विवाद को लेकर अपने गांव के एक लड़के अनुराग यादव पुत्र रामजीत यादव को अपने परिवार के अन्य सदस्यो के साथ मिलकर हत्या कर दिये है। प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल थाना अलीगंज कमिश्नरेट लखनऊ पहुंचकर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रमेश को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जबकि पिता लालता यादव को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था।