सौतेले बाप का जुल्म,मासूम पुत्र की लाठी से बेरहमी से पिटाई,तीन दिन टायलेट में किया बंद,घायल मासूम ने बताई दिल दहलाने वाली जुल्म की दास्तान,पीड़ित के मामा की तहरीर पर आरोपी सौतेले पिता के खिलाफ केस दर्ज, आरोपी कलयुगी पिता गिरफ्तार
यूपी के जनपद संभल में मानवीय संवेदनाओं को झंझोर ने वाली एक तस्वीर सामने आ रही है। कलयुगी वैसी दरिंदा एक सौतेले बाप ने जुल्म की इंतेहा की है बाप ने दो मासूमों की लाठी से पिटाई की है एक बच्चे को तीन दिन टायलेट में बंद रखा है मासूम के मामा की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
दिल दहलाने वाला मामला हयातनगर थाना के गांव दौलतपुरी का है जहां सौतेले पिता ने एक मासूम को बेरहमी से लाठियों से पीटा उसे तीन दिन टायलेट में बंद रखा रोटी भी नहीं दी. मासूम बुरी तरह घायल हुआ है दूसरे बच्चे को भी पीटने का आरोप है।
बच्चों की पिटाई की सूचना पड़ोसियों ने बच्चों के मामा को दी.मामा ने पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.मासूम ने अपना पूरा दर्द कैमरे पर बयां किया जिसे सुनकर कोई पत्थर दिल भी पिघल जाएगा मगर सौतेले बाप का दिल नहीं पिघला।
यहां आपको बता दें कि जिस सौतेले पिता की हम जिक्र कर रहे हैं उसकी पत्नी की मौत हो गई जिसके बाद उसने एक महिला से शादी कर ली महिला जिन दो बच्चों को अपने साथ ले कर आई है उन्हैं ही सौतेला बाप पीटता है।