यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में एक सनकी की प्रेमिक की सनक की ऐसी खौफनाक कहानी सामने आई है जिसको सुनकर सभी सन्न रह गए बचपन में जिसके साथ खेला,लडा बड़े होकर उस लड़की से प्यार भी कर बैठा लेकिन जब उस लड़की ने किसी और से दोस्ती कर ली तो प्रेमी को बर्दाश्त नहीं हुआ इंतकाम की आग प्रेमी खौफनाक कदम उठाया प्रेमी ने अपने बचपन के प्यार सबक सिखाने के लिए अपनी कार रौंदकर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया पुलिस ने जब आरोपी प्रेमी को पकड़ा तो उसने जब अपना जुर्म कबूला तो खुद पुलिसकर्मी भी दंग रह गए
पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का है छिबरामऊ क्षेत्र के पालपुर गांव में मैनपुरी जनपद का निवासी अरुण कुमार बचपन से अपने मामा राम अवतार के घर में रहता था वही उसके पास में ही रिंकी उर्फ कुसुमलता नाम की एक लड़की भी रहती थी दोनों बचपन में साथ खेलते खेलते बड़े हुए थे इसके बाद दोनों में दोस्ती भी हो गई थी दोनों एक दूसरे से बातचीत किया करते थे कुछ दिनों पहले रिंकी एएनएम की ट्रेनिंग करने के लिए फर्रुखाबाद मेडिकल कॉलेज में कोर्स करने लगी थी इसके बाद रिंकी और अरुण के बीच में किसी बात को लेकर अनबन होती रहती थी इसी अनबन के चलते रिंकी ने अरुण से बात करना बंद कर दिया इसके बाद अरुण से उसका कई बार विवाद भी हुआ लेकिन फिर दोनों में मित्रता हो जाती थी अरुण को कहीं से पता चला कि रिकी किसी और से भी बात करने लगी है बस इसी बात को लेकर अरुण के अंदर इंतक़ाम की आग भड़कने लगी पुलिस की पूछताछ में अरुण ने बताया कि यह बात मुझे बहुत बुरी लगी थी मैंने उसको सबक सिखाने के लिए सोच लिया था इसके बाद अरुण में एक ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसके चलते पूरे जिले में सनसनी फैल गई रिंकी बीती 12 नवंबर को सुबह फर्रुखाबाद की तरफ अपनी क्लास लेने जा रही थी तभी पीछे से घात लगाए बैठे स्कार्पियो सवार अरुण रिकी को पीछे से इतनी बुरी तरह से टक्कर मारी कि वह कई फीट ऊपर उछलकर नीचे जमीन पर गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई पीड़ित परिजनों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली सभी युवती को तत्काल अस्पताल के लिए ले गए जहां इलाज के दौरान रिंकी ने दम तोड़ दिया वहीं घटना को अंजाम देकर अरुण फरार हो गया इसके बाद कन्नौज पुलिस की कई टीमें अरुण की तलाश में जुड़ गई घटना में लापरवाही करने पर एसपी ने करवाही का चाबुक भी चलाया और उस वक्त तैनात छिबरामऊ कोतवाल को सस्पेंड भी कर दिया इसके बाद घटना का चार्ज अजय अवस्थी को मिला कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद एसओजी और छिबरामऊ पुलिस को सफलता मिली युवक हत्याकांड को अंजाम देकर बिहार की तरफ भाग गया था आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कन्नौज पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने बताया कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में एक युवती को कार से टक्कर मार कर हत्या का मामला सामने आया था जिसमें मुख्य आरोपी अरुण कुमार को जो की हत्याकांड के बाद फरार चल था उसको गिरफ्तार कर लिया है उसने पूछताछ के दौरान बताया कि रिंकी उसकी बचपन की दोस्त थी वह उससे प्यार भी करता था कुछ दिनों से रिंकी किसी और से बात करने लगी थी इसी से नाराज होकर उसमें पूरे इस हत्याकांड को अंजाम दिया है वही एसपी ने एसओजी और छिबरामऊ पुलिस की घटना को जल्द वर्कआउट करने पर सराहना भी की।