आगरा मेट्रो रेल की सुरंग को लेकर कमिशनर के निरीक्षण के बाद अब मेट्रो के बड़े अधिकारियों ने भी किया निरीक्षण
आगरा मेट्रो परियोजना प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने मौके का किया निरीक्षण,सफाई दी
पीड़ित लोगो की हर संभव की जायेगी मदद -डायरेक्टर
यूपीएमआरसी आया सामने मकान दरकने के मामले में दी सफाई
आगरा में मेट्रो की अंडर ग्राउंड खुदाई के चलते मकानों में आई दरार को लेकर यूपीएमआरसी ने अपनी सफाई दी है आगरा मेट्रो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार राय ने टेक्निकल आधार पर मकानों में आए क्रैक से अपना पल्ला झाड़ लिया है प्रोजेक्ट डायरेक्टर के मुताबिक, मेट्रो के सर्वे में 151 मकान चिह्नित किए गए थे मौजूदा समय में जिन मकानों में दरारें आई हैं, उनमें और भी कई कारण हैं घनी आबादी के नीचे मेट्रो की अंडर ग्राउंड खुदाई में अंतराष्ट्रीय स्तर के मानकों का पालन किया जा रहा है वाबजूद इसके मकानों में आई दरार या किसी अन्य नुकसान को मेट्रो अपने स्तर से भरपाई करने को प्रतिबद्ध है... साथ ही मकानों में आई दरारों को लेकर आईआईटी रुड़की से भी टेक्निकल रिपोर्ट तैयार कराने की बात कही गई है।