Type Here to Get Search Results !

आज से शुरू हुआ यातायात माह,किया गया जागरूक

 पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा यातायात माह नवम्बर, 2024 के शुभारम्भ के अवसर पर यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया-

 


अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुरजोन गोरखपुर के0एस0 प्रताप कुमार व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्रबस्ती  आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन में आज दिनांक 01.11.2024 को पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंहक्षेत्राधिकारी सदर/ यातायात  सत्येन्द्र भूषण तिवारी की उपस्थिति में यातायात माह नवम्बर 2024 के शुभारंभ के अवसर पर यातायात रैली को हरी झंडी दिखा कर शास्त्री चौक से रवाना किया गया | पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा आमजन से यथा क्रमशः 1. यातायात नियमों का पालन करने2. सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने3. लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने4. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने व 5. तीन सवारी न बैठने6. बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने7. नशे की हालत में गाड़ी न चलाने8. वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने, 9. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग आदि करने एवं अपने परिवार वालोंरिश्तेदारों व आस-पास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की अपील की गयी।  इस अवसर पर थानाध्यक्ष पुरानी बस्तीप्रभारी निरीक्षक कोतवाली व महिला थाना व प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण के साथ सम्मानित जनमानस उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad