Type Here to Get Search Results !

दीपावली पर बच्चों ने बनाया पोस्टर,दिया संदेश

 


पी एम श्री कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी विकास क्षेत्र बनकटी जनपद बस्ती में आज 31अक्टूबर 2024  को  दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दीयों को आकर्षक ढंग से सजाया और रंगा  गया छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली सजाओ पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष वर्तमान  ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद चौधरी विशिष्ट अतिथि समाज सेवी पूर्व  सभासद व प्रबन्धक चन्द्रगुप्त मौर्य पी जी कालेज   मथैली  के द्वारा घुमन्तू जाति के  बच्चों   अभिभावको को मिष्ठान पटाखे बाटे (दलित बच्चों ) अतिथियों द्वारा  तैयार रंगोली प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गए दियों का निरीक्षण ( अवलोकन) किया गया जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्रा  स्नेहा रिया प्रतिभा की टीम प्रथम स्थान प्राप्त की  कक्षा आठ की छात्रा अपर्णा  कक्षा सात की छात्रा अर्पिता कक्षा सात की छात्रा शहजादी की टीम द्वितीय  स्थान पर रही कक्षा आठ के छात्र निकेश गुप्ता विजय बहादुर शुभम  कक्षा 6 की बन्दना रचना  निधि कक्षा आठ  की छात्रा काजल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्राथमिक संवर्ग से निधि  निधि  संजू ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान  रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्राप्त किया  । मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से  बच्चों का सर्वागीण विकास भी होता है बच्चों द्वारा दो  हजार दियों को सजाकर जलाया गया राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल द्वारा घुमन्तू जाति के कमजोर परिवारों के बच्चों को तथा उनके परिवार को मिष्ठान पटाखे मोमबत्ती दिये लाई गट्टा व अन्य सामान वितरित किया गया विद्यालय में कार्यरत रसोइयों को मिष्ठान वस्त्र दीपावली के शुभ अवसर पर दिया गया तथा रसोइयों के चहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया व  छात्र छात्राओं को फुलझड़ी अनार वितरित किया गया तथा ग्रीन दीपावली का संदेश दिया गया बच्चों को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की शपथ भी दिलाई गई बच्चों की क्रिएटिविटी को प्रेरित करने के लिए पेंटिंग व रंगोली बनवाई गई जिसमें उन्होंने पत्तियों रूपी दीपक को बनाने का प्रयास किया गया जिसके माध्यम से मैसेज देने का प्रयास किया गया कि पटाखे कम छोड़ेंगे ( फोड़ेगे)  हम इको फ्रेडली  पर्यावरण से जुड़ी हुई दीपावली मनाएंगे प्रदूषण कम हो और हमारा पर्यावरण स्वच्छ और साफ सुथरा तथा हरा भरा रहे  छात्र-छात्राओं को दीपावली के दिन बुलाया गया उन के माध्यम से ही लक्ष्मी गणेश की पूजा की गई वैभव उत्कर्ष का पवित्र त्यौहार दीपावली अपने परंपरागत तरीके से मनाया गया राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल ने बताया कि दीपावली के त्योहार पंच दिवसीय महोत्सव धनतेरस रुप चतुर्दशी दीपावली गोवर्धन भैयादूज का त्योहार उत्तम स्वास्थ्य सुख समृद्धि आत्म सन्तोष शान्ति स्फूर्ति और उर्जा दायक है  प्रधानाध्यापक राज्य  अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल ने  दीपोत्सव पर्व के बारे में विस्तार से बताया और कहा दीपावली का पर्व स्वच्छता और प्रकाश का पर्व है आज के ही दिन अयोध्या के राजा राम चौदह वर्ष बनवास के बाद अपने गृह नगर अयोध्या पधारे थे उनके आने की खुशी में अयोध्या वासियों द्वारा अपने नगर को खूब सजाया गया यह पर्व कार्तिक मास  की अमवस्या को मनाया जाता है यह  पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने बुराई पर अच्छाई का जीत का संदेश देता है इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्रा द्वारा मिट्टी के दायों को रंग कर सजाया गया विद्यालय के सभी गति विधि में भाग लेने वाले छात्र विजय कुमार स्नेहा काजल  अपर्णा अर्पिता लक्ष्मी प्रतिभा  रिया अंजू द्वारा लक्ष्मी जी की मूर्ति बनाकर रंगा गया विद्यालय की सभी गतिविधि में शामिल छात्र साहिस्ता सना अभिषेक गुप्ता अर्पिता अपर्णा हाजरा सना चॉदनी लक्ष्मी प्रतिभा स्नेहा को मुख्य अतिथ राजेन्द्र प्रसाद चौधरी डा० अनिल कुमार मौर्य द्वारा पुरस्कृति भी किया गया प्रधानाध्यापक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल द्वारा मीरा रंजना मालती आशा रसोइया व बच्चों को उपहार एवं मिष्ठान दिये गए इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद चौधरी डा० अनिल कुमार मौर्य प्रबन्ध समिति अध्यक्ष रंजना देवी ओम प्रकाश शुक्ल शहनुमा अन्जुम मुहम्मद आरिफ जयप्रकाश प्रजापति आनन्द सौरभ मीरा मालती आशा  रंजना प्रबन्ध समिति के सदस्य गण अभिभावक आदि उपस्थित रहे ।प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा आनंददाई वातावरण में बच्चों को दीपावली पर्व की विशेषता वह महत्वता बताएं विद्यालय में 1 दिया बालिका शिक्षा के नाम एक दिया समग्र भारत विकास के नाम एक दिया शहीदों के नाम एक दिया निपुण भारत के नाम के जलाया गया बच्चों द्वारा एक हजार दियो को जलाया गया झड़ी फुलझड़ी दीये से जीये को जलाती दीपावली उजालो की कबिता सुनाती दीपावली ॥ दीये और बाती सा मिलकर रहें हम ।

मुहब्बत का पैगाम लाती दीपावली ॥

राज अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने कहा कि ब्रह्मा जी ने बनाई थी पहली रंगोली यानी विविध रंगो के जरिए अंतस के शुभ भावों की सौंदर्य पूर्ण कलात्मक अभिव्यक्ति इसे अल्पना के नाम से भी जाना जाता है उत्सव में रंगोली बिना प्रागंण नही शोभता कुछ सूना सूना लगता है रंगोली नकारात्मक ऊर्जा दूर करती है रंगोली में अकिंत हर प्रतीत अपना अलग महत्व रखता है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad