पालतू कुत्ते के खो जाने को लेकर मुकदमा दर्ज
पचास हज़ार का इनाम घोषित
अक्सर आपने शहर की सड़कों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और थाने पर इंसानों के लापता होने के पोस्टर देखे होंगे, लेकिन आगरा में एक कुत्ते के लापता होने के पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं, साथ ही इस लापता कुत्ते को खोजने वाले 50 हजार रुपए नगद देने का इनाम की घोषणा भी की गई है ये फीमेल कुत्ता आगरा घूमने आए एक पर्यटक दंपत्ति का लापता हो गया था, जिसके बाद होटल प्रशासन पर मुकदमा दर्ज करवाने के साथ ही लापता कुत्ते के पोस्टर चस्पा करवा दिए हैं।
छुट्टियों में गुरुग्राम के रहने वाले दीपायन अपनी पत्नी कस्तूरी के साथ में आगरा घूमने आए थे, वह ताजमहल सहित स्मारकों का दीदार करने के लिए यहां पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने फतेहाबाद रोड पर स्थित पांच सितारा होटल ताज व्यू में कमरा लिया था, और उनके साथ में जो दो पालतू कुत्ते थे, वह होटल प्रशासन के सुपुर्द कर दिए थे, आरोप है कि इन कुत्तों की देखरेख के लिए होटल ने उनसे दो हजार रुपए भी लिए... वो बीते तीन नवंबर आगरा को सुबह 9 बजे फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने के लिए चले गए, उसके तीन घंटे बाद होटल प्रशासन के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि उनका एक फीमेल डॉग लापता हो गया है जिसके बाद वह वापस आए तो उन्होंने खोजबीन शुरू की, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, ताजमहल मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में यह फीमेल डॉग जाता हुआ दिखाई दिया था इसके बाद इन दंपत्ति ने लापता कुत्ते के पोस्टर छपवा कर आगरा में जगह जगह चस्पा करवा दिए... खोजने वाले को पहले 10 हजार रुपए इनाम दी घोषणा दी, फिर 20 से यह इनाम 50 हजार रुपए तक कर दिया अब आगरा में इस लापता कुत्ते के पोस्टर चर्चा के विषय बने हुए है, और साथ इन पर्यटक दंपत्ति के द्वारा होटल प्रशासन के लापरवाही का मामले की शिकायत पर्यटन थाने में दी, शिकायत के आधार पर पर्यटन पुलिस ने भी होटल ताज व्यू प्राधिकरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया अब यह पूरा मामला आगरा में चर्चा का विषय बना हुआ है।