फतेहपुर में पटाखा जलाते समय पेट्रोल की बोतल फटी, पांच लोग गंभीर रूप से झुलसे
फतेहपुर जिले के मिस्सी गांव में पटाखा दागने से पेट्रोल की बोतल में विस्फोट, 5 लोग झुलसे
कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के मिस्सी गांव में घर के अंदर पटाखा जलाते समय एक गंभीर हादसा हो गया। पटाखे से उठी चिंगारी पास में रखी पेट्रोल की बोतल तक पहुंच गई, जिससे बोतल में जोरदार विस्फोट हो गया और घर में आग लग गई। इस हादसे में वीरेंद्र कुमार (55), सुमित कुमार (30), सुमित की पत्नी सपना देवी (27), वीरेंद्र कुमार की पत्नी मीना देवी (45), और उनकी पुत्री रोशनी देवी (25) बुरी तरह से झुलस गए।घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से सभी को जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार वीरेंद्र कुमार, सुमित और सपना देवी की हालत गंभीर बनी हुई है।