25 हज़ार का इनमिया दुष्कर्म आरोपी गिरफ़्तार
कौशांबी जिले में 25 हज़ार का इनमिया दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है। आरोपी दुष्कर्म करने के बाद काफी दिनों से फरार चल रहा था। लिखा पढ़ी करने के बाद करारी पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
घटना करारी थाना क्षेत्र की है। 3 अप्रैल को जब युवती घर पर अकेली थी, तब आरोपी युवक ने बाउंड्री वाल कूद कर घर मे घुसा और युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवक ने पीड़िता की पिटाई की, चीखपुकार की आवाज़ सुनकर पड़ोसी भाग कर पहुचे तो आरोपी वहां से फ़रार हो गया। माता -पिता घर पहुचे तो युवती ने सारी घटना बताई। पीड़िता के साथ थाने पहुचे पिता ने तहरीर दी, तहरीर के हिसाब से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन शातिर आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था। इस दौरान एसपी ने आरोपी पर 25 हज़ार का इनाम घोषित कर दिया, साथ ही आरोपी को गिरफ़्तार करने के लिए मुखबिरों को एक्टिव किया तो मंगलवार दोपहर मुखबिर ने बताया कि जिस आरोपी की तलाश आप लोग कर रहे है, वो तियरा जमालपुर गाँव के पास खड़ा है। सूचना पर पहुची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। और लिखा-पढ़ी कर न्यायालय भेजा। जहा से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।