प्राइमरी स्कूल की टीचर का कारनामा.. 2920 दिन में केवल 759 दिन स्कूल गई और पूरी सैलरी ली... बीएसए ने हेड मास्टर और टीचर को किया सस्पेंड
मेरठ में छुट्टियों का रिकॉर्ड बनाने वाली टीचर पर अब बेसिक शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है जहां प्राथमिक विद्यालय की एक टीचर 2920 दिन में केवल 759 दिन स्कूल पहुंची और पूरी सैलरी लेते रही।
दरअसल, मामला मेरठ के परीक्षितगढ़ के सीना गांव के प्राथमिक विद्यालय का है जहां सहायक अध्यापिका सुजाता यादव 10 साल से तैनात है इस दौरान वह लंबे समय तक गैर हाजिर रही शिकायत किए जाने पर मामला जब बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और जांच की तो पाया की टीचर सुजाता 10 साल से यही तैनात है और वह लंबे समय से स्कूल से गैर हाजिर है जिसके बाद अब बीएसए आशा चौधरी ने शिक्षिका सुजाता यादव और प्रधान अध्यापक धर्म सिंह को निलंबित कर दिया है। बीएसए के द्वारा कराई गई जांच में सामने आया कि सुजाता यादव की स्कूल में भौतिक उपस्थिति और शिक्षण कार्य बेहद कम है ऐसे में शिक्षिका को उदारता पूर्वक अवकाश नियमावली के प्रावधानों के विपरीत अवकाश स्वीकृत किए गए हैं। टीचर सुजाता को नियमों के खिलाफ 6 बार से अधिक बाल्य देखभाल का अवकाश मिला जिसके चलते अब आशा चौधरी एक्शन मोड में आई और शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षिका का यह कार्य केवल मेरठ में ही नहीं बल्कि बागपत में भी देखने को मिला था जहां बागपत में भी शिक्षिका में इसी तरह से बेहद कम दिन स्कूल गई और सैलरी पूरी वसूलती रही।