बाबा राम रहीम के आश्रम का लॉकेट पुलिस के लिये मददगार हुआ साबित, एसपी बागपत ने किया घटना का खुलासा,आरोपीयो को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने लिया लॉकेट का सहारा
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक युवती को उसी के माँ-बाप और भाई ने महज इसलिए मारकर उपलो के ढेर में जला दिया, क्योकि उसने भाई की दुल्हन के लिए अपने जेवरात देने से मना कर दिया था। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए माँ-बाप सहित हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
दरअसल ये पूरी घटना थाना बिनौली क्षेत्र की हैं जहां बीते दिनों उपलो के ढेर में एक युवती की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख़्त जिले के ही नंगला पोइस गांव की कोमल के रूप में हुई। ज़ब मृतक महिला के गले से पुलिस को एक लॉकिट मिला जो राम रहीम डेरा सच्चा सौदा बरनावा का था। उसी के आधार पर पुलिस ने अपनी तफसीर आगे बढ़ाई और डेरा सच्चा सौदा बरनावा आश्रम में पहुंच गई। जहां लॉकेट की पिछली साइड कुछ कोड वर्ड लिखा हुआ था। कोड वर्ड के जरिए आश्रम के रजिस्टर से पता चला कि मृतक महिला कोमल है। बताया तो यह भी जा रहा है की मृतका महिला बाबा राम रहीम की अनुयाई थीं, और उसके बाद पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि, कोमल का पति के साथ विवाद था और वह हरियाणा में नौकरी करती थी और अपने मायके नंगला पोइस में रहती थी। जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश आगे बढ़ाई तो परिजनों से पूछताछ बढ़ाई जिसमे पता चला कि कोमल की हत्या उसी के भाई और माँ-बाप ने मिलकर की है। क्योकि कोमल के भाई की शादी थी जिसकी दुल्हन को कोमल के गहने शगुन में देने थे। जिन्हें देने से कोमल ने मना कर दिया था। जिससे गुस्साए तीनों ने उसकी हत्या कर शव दूसरे गांव के उपलो के ढेर में रखकर जला दिया।फिलहाल बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घटना का खुलासा किया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।