मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली को सिविल बार एसोसिएशन ने किया बाहर
मुख्तार अंसारी के वकील रहे लियाकत अली से पिछले दिनों पड़ोसी द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था। अब सिविल बार एसोसिएशन से उनकी सदस्यता आजीवन के लिए रद्द कर दी गई है। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल जी लाल श्रीवास्तव ने बताया कि सिविल बार संघ गाजीपुर में अधिवक्ता सत्येन्द्र यादव व अधिवक्ता लियाकत अली के प्रस्ताव पर गहनता से विचार किया गया। सभी सदस्यो के विचारोपरान्त यह पाया गया की 07 अक्टूबर को दोनो के प्रस्ताव को सभी सदस्यो के सूचना देने के उपरान्त 09 अक्टूबर को बैठक की गई, जिसमे सर्वसम्मति से दोनो प्रस्ताव को निरस्त किया गया।
वैठक में यह भी निर्णय लिया गया की चूकि लियाकत अली ने सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल जी लाल श्रीवास्तव को साजिश के तौर पर यदि मेंरी हत्या होती है तों हत्या कें दोषी होगें तथा उनकी गिरफतारी की जाए, इसकी मॉग गलत तथ्यों के आधार पर मीडिया के माध्यम सें पूरे प्रदेश में प्रचारित व प्रसारित किया गया था, जो अध्यक्ष सिविल बार संघ गाजीपुर कीे मानहानि व अवमानना तथा अनुशासनहीनता है।
अध्यक्ष गोपाल जी लाल श्रीवास्तव ने कहा कि इसको लेकर सदस्यो के बहुमत के आधार पर यह निर्णय लिया गया कि सिविल बार संघ गाजीपुर के सदस्य लियाकत अली की सदस्यता आजीवन समाप्त की जाती है।
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व अधिवक्ता लियाकत अली से पड़ोसियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था। गौरतलब हो कि विपक्षी भी अधिवक्ता है। जिस वजह से दोनों ने सिविल बार मे प्रस्ताव दिया था।