गोवर्धन के राधा कुण्ड पर प्रेमा नन्द जी द्वारा बांटेगए रूपये का वीडियो हुआ वायरल जिला अधिकारी ने लिया संज्ञान
मथुरा के गोवर्धन में राधा कुण्ड पर कल वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज ने राधा रानी को कराया था नौका विहार ,इस अवसर पर प्रेमानंद महाराज द्वारा नोट बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , हो रहा है जिसमें प्रेमानंद महाराज रुपए बांटते हुए साफ दिखाई दे रहे है ,
जिसकी शिकायत श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार आशुतोष पांडे ने जिला अधिकारी से करते हुए आरोप लगाए है कि प्रेमानंद महाराज ने गोवर्धन परिक्रमा में राधा मंदिर के पास और पण्डित गया प्रसाद जी की समाधि स्थल आन्यौर परिक्रमा मार्ग पर भी 200 रुपये के नोट भीड़ जुटाने के लिए नोट बांटे है ,जिससे यहां किसी तरह की घटना होने की संभावना भी जताई है ,आशुतोष पांडे ने पहले भी प्रेमानंद महाराज से उनकी किडनी खराब होने की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की थी , श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार आशुतोष पांडे ने प्रेमानंद महाराज के द्वारा अपनी किडनी के नाम कृष्ण और राधा रखने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है और मांग की है कि राधा रानी ब्रज की लाडली करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है और उनके द्वारा किडनी का नाम रखना गलत है ।
इसी विषय को लेकर जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेबताया आज ही इस मामले में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें शिकायत की गई है उसकी जांच कराई जाएंगी और जोभी होगा उसपर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।