हरियाणा चुनाव के रुझान पर बोले भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह।
हरियाणा की जनता को बहुत बहुत धन्यवाद है। एक स्वस्थ्य परंपरा का निर्वाह वहां की जनता ने किया है और मोदी जी का जो नाम है, काम है, भाजपा की जो नीति है उस पर मोहर लगाने का काम वहां की जनता ने किया है : बृज भूषण शरण सिंह।
जम्मू कश्मीर की हार पर बोलते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए जब कहीं पर सफलता नहीं मिलती है तो वही लुभावने नारे हो जाते हैं और वही हरियाणा में सफलता मिली तो उसको क्या कहेंगे। उन्होंने कहा कि देखिए जम्मू कश्मीर की कुछ बनावट ही ऐसी है। लेकिन फिर भी भारतीय जनता पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, पहले से अच्छा प्रदर्शन की है और ठीक है एक जनादेश है वो मिला है और उसका स्वागत है।
जुलाना सीट से विनेश फोगाट की जीत पर पलटवार करते हुए भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि स्वागत है जीत गयी। वैसे वो जहाँ जहाँ जाती हैं सत्यानाश ही होता है। देखिए कुश्ती में थी तो दो साल हमारी कुश्ती का उन्होंने सत्यानाश कर दिया। अब कॉंग्रेस में गयी, अभी कल तक एग्जिट पोल दिखा रहा था कि पूर्ण बहुमत, भारी बहुमत, कॉंग्रेस के लिए पूरी बहुमत, भारी बहुमत, अब कॉंग्रेस का सत्यानाश कर दिया। खुद तो जीत गयी लेकिन कॉंग्रेस का सत्यानाश कर दिया। कॉंग्रेस में गयी और कॉंग्रेस का सत्यानाश हो गया।
भूपेंद्र हुड्डा की जीत पर बृजभूषण ने कहा कि बड़े नेता हैं जीते हैं बधाई है। भूपेंद्र हुड्डा बड़े नेता है कोई वैसे नेता थोड़ी है, जीते हैं बधाई है।
हरियाणा के रुझान पर कांग्रेस द्वारा इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाए जाने को लेकर बृजभूषण ने कहा कि वह तो हमेशा फोड़ते हैं, जब जीतते हैं तो नहीं फोड़ते हैं, जब हारते हैं तब फोड़ते हैं।
जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार के प्रश्न पर कि भारतीय जनता पार्टी को क्या सीख लेनी चाहिए इसका जवाब देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए अब वहां की जनता सीख लेगी, अब बीजेपी को सीखने की जरूरत नही है।