उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 14 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक, इलाज के दौरान मौत
अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक 14 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक किया गया। घटना में छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मृतका के भाई यशवीर सिंह ने बताया कि उनकी बहन को गांव के प्रेमपाल और उसके बेटे योगेंद्र ने अपहरण कर लिया था और फिर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।