भाजपा नेता का पोस्टर बटोगे तो कटोगे बना चर्चा का विषय .
सीएम योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो कटोगे के बयान का असर अब पोस्टरों में भी दिखने लगा है। संतकबीरनगर जिले में दीपावली के अवसर पर एक होर्डिंग लगाई गई है। इस होर्डिंग को भाजपा युवा नेता सचिन सिंह श्रीनेत नाम के एक व्यक्ति ने शहर में लगाया है। होर्डिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि बंटेंगे तो कटेंगे। होर्डिंग में मिलकर दीपावली का पर्व मानने की अपील भी की गई है। शहर में लगाई गई यह होर्डिंग जहां लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है वहीं यह पोस्टर अब चर्चा का विषय भी बना हुआ है। वहीं, भाजपा नेता सचिन सिंह का कहना है कि इस पोस्टर के जरिए संदेश साफ है कि सीएम योगी ने यह टिप्पणी उन लोगों के खिलाफ है जो लोग विभिन्न धर्म में बंटकर जातिगत राजनीति करते हैं। मेरा भी पोस्टर के माध्यम से मैसेज साफ है न की किसी खास धर्म के लिए है। हिंदू जनमानस एक रहें। जातियों में न बंटे। विपक्ष के हमले पर कहा कि उनका काम ही आपत्ति करना है।