Type Here to Get Search Results !

यूपी के इस गुरु जी के गजब कारनामा,हो रही चर्चा

 समर्थ गुरू की पहल से उच्च शिक्षा का आसमान छू रही हैं बस्ती की दो बेटियां

आर्थिक संकट के बीच अंजली और रंजन पाण्डेय का चयन
रंग ला रही है शिक्षक प्रवीन गुप्त की सृजनात्मक पहल



 ‘कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों’- दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों को चरितार्थ कर रहे हैं  जनता इण्टर कालेज बारीघाटा में शिक्षक प्रवीन गुप्त। इनके अथक प्रयास से गरीब छात्रों के चेहरों पर हौसलो की उड़ान अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचने लगी है। उनके अभिभावकांे के चेहरांे पर आर्थिक मुश्किलों के बीच उम्मीदों का नया आसमान तैरने लगा है।
बस्ती जनपद के लालगंज क्षेत्र के जनता इण्टर कालेज के नागरिक शास्त्र प्रवक्ता प्रवीन कुमार गुप्त की पहल ने इसी विद्यालय की आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर दो होनहार छात्राओं की पढ़ाई का रास्ता आसान कर दिया।
प्रवीन कुमार गुप्त ने वर्ष 2023 में विद्यालय के प्रधानचार्य रहते इण्टर के विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु आवश्यक  सीयूईटी परीक्षा की तैयारी हेतु अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ किया और स्वयं ही कक्षाएं लेने लगे। इसी बीच प्रशासनिक व्यस्तताओं के चलते जब कक्षाएं लेने में बाधा आने लगी तो उन्होंने प्रधानाचार्य के पद से त्यागपत्र देकर पुनः शिक्षण कार्य में जुट गए। जिसका परिणाम यह हुआ कि  सीसूईटी और यूजी परीक्षा देने वाले 5 छात्राओं में से एक अंजली पुत्री राम शंकर का राजनीति विज्ञान में 100ः अंको के साथ का देश के सर्वश्रेष्ठ कालेज- हिन्दू कालेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) में स्नातक में सीट आवंटित हुई। एक और छात्रा रंजन पाण्डेय पुत्री अशोक कुमार पाण्डेय का राजनीति विज्ञान में 97ः अंको के साथ देश के दूसरे सर्वश्रेष्ठ कालेज-मिरांडा हाउस( दिल्ली विश्वविद्यालय) में स्नातक पाठ्यक्रम में सीट आवंटित हुई । इसके साथ ही 2 अन्य छात्राओं क्रमशः संगम और वंदना को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में सीट आवंटित हो गई।
देश के दो सर्वश्रेष्ठ कालेज में ग्रामीण पृष्ठभूमि के इन प्रतिभावन किंतु आर्थिक रुप से अत्यन्त कमजोर दो छात्राओं क्रमशः अंजली और रंजन पाण्डेय के चयन के बाद इन बच्चियों के सामने सबसे बडी समस्या कालेज की फीस, हॉस्टल और दिल्ली में अन्य खर्चों के लिए धन की कमी थी। ऐसी  स्थिति में विद्यालय के प्रवक्ता प्रवीन गुप्त ने पुनः दोनों के फीस जमा करने और दिल्ली में रहने और अन्य खर्चों के लिए धन की व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने अपने शुभ चिंतकों, मित्रो जनपद के अन्य शिक्षकों और। समाजसेवीयों से इन होनहार छात्राओं के आर्थिक मदद की अपील कीउनके इस पुनीत कार्य में डिब्रूगढ विश्वविद्यालय, असम के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एस एस दास, विद्यालय के सहायक अध्यापक शंभूनाथ, नितिन भट्ट, शैलेंद्र कुमार, श्रीमती प्रतिमा, दिलेश्वरी इण्टर कालेज रूधौली के प्रधानाचार्य  अरूण कुमार मिश्र, देशराज नारंग इण्टर कालेज के प्रवक्ता श्री राम रक्षा ने पूरा सहयोग दिया।
गुरू को भारतीय मनीषा में इसीलिये सर्वोच्च स्थान है कि गुरू कृपा हो जाय तो कुछ भी असंभव नहीं रहता। उम्मीद है कि उनके मार्ग दर्शन में  जनता इण्टर कालेज के अनेक छात्रों का भविष्य संवरेगा और उम्मीदों को उपलब्धियों का नया आकाश मिलेगा। स्थान, स्थिति, परिस्थिति के द्वंद में  एक नया सूरज उगेगा, अंधकार छटेगा, ज्ञान के प्रकाश से जीवन संवरेगा। यदि स्थानीय और शासन स्तर पर सहयोग की पहल हो तो कई चेहरों पर मुस्कान आ सकती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad