Type Here to Get Search Results !

ग्रामीण अंचलों के छात्रों को मिला बेहतर मौका



 एकल विद्यालय फाउंडेशन के तत्वाधान, अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा बस्ती अंचल समिति के द्वारा जिले के सभी 10 संचों के द्वारा संचालित लगभग 300 ग्राम विद्यालयों से छात्र, छात्राओं और खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवा निवृत्त महाप्रबंधक  प्रेम चंद्र उपाध्याय , राकेश त्रिपाठी, अंचल अध्यक्ष सुभाष शुक्ला, सूर्य कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर  किया। राष्ट्रगान और संगठन मंत्र से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम मे अपने उद्बोधन मे मुख्य अतिथि सूर्य कुमार उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार शिक्षा और संस्कार घर पहुचाने का काम समर्पित भाव के एकल विद्यालय के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं। इससे दूर गांवों की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा। राकेश त्रिपाठी एवं सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा कि जितने समर्पण से यह अभियान काम कर रहा है उसका सुखद परिणाम देश को अवश्य मिलेगा। अपने स्वागत भाषण मे अंचल (जिला) समिति के अध्यक्ष सुभाष शुक्ला ने सभी अभ्यागत अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं के उत्साह वर्धन के लिए उपस्थित आने का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने में लगे हमारे सभी संच प्रमुखों, ग्राम आचार्यों ने अथक परिश्रम किया है। समाज का कर्तव्य बनता है कि ऐसे कार्यो को प्रोत्साहित करें। 

कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री बृजेश प्रताप सिंह मुन्ना ने किया। व विजेताओं को पुरस्कार वितरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह आशीष जी, जिला प्रचारक अजीत जी जिला कार्यवाह नीरज जी ने किया। कार्यक्रम मे वीरेंद्र जी, जानकी जी, महेंद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निर्वाहन किया। कार्यक्रम मे शिव प्रसाद  जिला अभियान प्रमुख,  पिंटू चौधरी  कार्यालय प्रमुख, पवन प्रशिक्षण प्रमुख, रेखा पाठक, पूनम वर्मा, विजय पांडे, प्रमोद, कनिक राम, ममता, जोखनपाल, विमल वाशिनी प्रिया सिंह रामकिशोर आदि संच प्रमुख तथा नंद किशोर पीयूष आशुतोष पांडे, आदित्य, दुर्गेश पाल, संध्या रागिनी, मनोज ,संजू, रीमा मनीषा, ज्योति आदि उपस्थित थे  ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad