Type Here to Get Search Results !

3 दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ शुरू

 आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

आउट ऑफ स्कूल बच्चों को कक्षानुरूप दक्ष बनाएं शिक्षक - विजय आनन्द


बस्ती। बीआरसी हरैया के सभागार में बुधवार को आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए शिक्षकों का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों को उनकी कक्षा के अनुरूप दक्ष बनाया जाना इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है। प्रशिक्षण ले रहे नोडल शिक्षक बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के द्वारा बच्चों को दक्ष बनाना सुनिश्चित करें। आउट ऑफ स्कूल बच्चों की नियमित उपस्थिति व उनकी शिक्षण-अधिगम व्यवस्था पर समुचित ध्यान देने की जरूरत है। यदि ध्यान नहीं दिया गया तो इन बच्चों के पुनः ड्राप आउट होने की प्रबल सम्भावना बनी रहेगी। संदर्भदाता एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, संदीप सिंह, उमेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, सुनील बौद्ध ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों के ठहराव और नियमित उपस्थिति के लिए रुचिकर शिक्षण, खेल आदि के विभिन्न तरीके बताए।

  इस अवसर पर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसागर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र, डॉ श्री नारायण मिश्र, मनीष पाण्डेय, विपिन शुक्ल, राकेश सिंह, आदित्य सिंह, प्रभात रंजन, महावीर, संजय कुमार, वंश गोपाल तिवारी, प्रमोद ओझा, शशांक दूबे, अवनीश ओझा, धनंजय, उपेंद्र तिवारी, मनोज उपाध्याय, अजीत वर्मा, पीयूष मिश्र, निशांत मिश्र, विनोद त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश सिंह, सचिन, विवेक, राजन सिंह, चंद्रमणि वर्मा, उदय शंकर, भानू वर्मा, अमित मिश्र, संजय, प्रकाश धर दूबे, अमित पाण्डेय, करुणेश पाण्डेय, महेश, सर्वेश, मेराज, विपुल, रामबोध उपाध्याय, बृजेश ओझा, अरुण, शमीम अंसारी, पवन, हरि सिंह, पूनम त्रिपाठी, मीरा चौधरी, मंजूरानी, सोनिया, प्रियंका, वंदना, वीना, पूर्णिमा, एकता, आकांक्षा, अंजली, जया, ज्योति आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad