Type Here to Get Search Results !

भाजपा नेता के लड़के ने किया कांड,जमकर हुआ जश्न

 भाजपा नेता के बेटे ने पाकिस्तान की लड़की से की शादी।


 हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों मुल्कों के बीच भले ही सरहद की लकीरें व दीवारें बन गई हो लेकिन दोनों मुल्को के लोगों के दिलों में रिश्ते लगातार मजबूत होते जा रहे हैं । ऐसा ही मामला जौनपुर शहर में देखने को मिला । यहां भाजपा नेता के बेटे की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर मे तय हुई थी लेकिन वीजा न मिलने से आखिरकार शुक्रवार की रात दोनों मुल्कों के मौलानाओं ने ऑनलाइन निकाह कराया। बारात मे सैकड़ो लोग बाराती बन कर पहुंचे थे, वही पाकिस्तान के लाहौर शहर मे भी दुल्हन के यहाँ  लोग शादी मे इकठ्ठा हुए थे। दोनों के निकाह होने के बाद अब दुल्हन की  पाकिस्तान से वीज़ा मिलने के बाद विदाई का दूल्हे राजा को इंतजार है। देखें ये स्पेशल रिपोर्ट।

 ये तस्वीरें है यूपी के जौनपुर की। शहर के मखदूमशाह अढहन निवासी व भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने एक वर्ष पूर्व अपने बड़े बेटे मोहम्मद  अब्बास हैदर की शादी अपने एक रिश्तेदार की बेटी जो पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाली है अंदलीप ज़हरा से तय कर दी थी।  शादी करने के लिए उच्चायुक्त में वीजा अप्लाई भी कर दिया था।  जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आती गई दोनों परिवार की  बेचैनी बढ़ती गई क्योंकि वीजा नहीं जारी हो सका था l इस दौरान पाकिस्तान में लड़की की माँ राना यास्मीन ज़ैदी की तबीयत खराब हो गई। मां अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी ऐसी हालत में भाजपा नेता तहसीन शाहिद ने लाहौर फोन से बातचीत  कर ऑनलाइन शादी कराने  का फैसला लिया। शुक्रवार की रात शहर के इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में तहसीन शाहिद अपने साथ सैकड़ो बारातियों को लेकर पहुंचे और टीवी स्क्रीन पर सभी के सामने ऑनलाइन निकाह करवा दिया । शादी मे जिले के सम्मानित नागरिकों के साथ भाजपा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिशु भी मौजूद थे सभी ने दूल्हे के पिता को शादी की मुबारकबाद पेश किया। 

 वही इस निकाह को कराने पहुंचे शिया धर्म गुरु मौलाना महफूज़ूल हसन खान ने निकाह पढ़ाने के बाद बताया कि निकाह के लिए इस्लाम धर्म मे लड़की की इजाज़त की ज़रूरत होती है जो मौलाना को खुद लड़की अपने मुँह से बोल कर देती है ऐसे मे यह इजाजत यदि वह ऑनलाइन मौलाना को देदे तो भी दोनों मौलाना बैठकर  निकाह करा सकते हैं। मौलाना ने कहा की दोनों मुल्कों  के राजनीतिक संबंध  ख़राब होने से काफ़ी परेशानी दोनों तरफ के लोगो को उठानी पडती है ऐसे मे दोनों मुल्कों के हुक्मरान चाहे तो बातचीत से ये आग ठंडी हो सकती है हालही में  भारत के विदेश मंत्री एस जय शंकर के पाकिस्तान दौरे से लोगो की उम्मीद जगी है।

 निकाह होने के बाद दूल्हे मोहम्मद अब्बास हैदर ने भी ने भी लड़की की विदाई जल्द हो इसके लिए वीज़ा जल्द जारी करने की अपील किया है।  

 फिलहाल निकाह तो ऑनलाइन हो गया अब देखना ये है कि कब वीजा जारी कर सरकार दोनों को मिलवाती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad