भारतीय जनता पार्टी वर्तमान समय में पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है। सदस्यता अभियान में बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो उत्तर प्रदेश में व्यक्तिगत सदस्यता में बृजेश पाठक ने सबसे ज्यादा सदस्य बनाया है और वह पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काबिज है ।
बात अगर तीसरे नंबर की करें तो सदस्यता अभियान में तीसरे नंबर पर पंकज सिंह का नाम शामिल है ।
वह उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बस्ती जिले का नाम रोशन करने वाले हरैया से भाजपा विधायक अजय सिंह भाजपा के सदस्यता में उत्तर प्रदेश में चौथे नंबर पर शामिल है। विधायक अजय सिंह ने अब तक 36598 सदस्य बनाए हैं ।प्रदेश नेतृत्व द्वारा लिस्ट जारी होने पर हर्रैया के साथ-साथ जिले के तमाम संभ्रांत लोगों ने विधायक अजय सिंह को बधाई दी है, लोगों ने कहा की प्रदेश में स्थान हासिल करके विधायक ने बस्ती का नाम रोशन किया है।