उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक 5 साल के मासूम बच्चे की ब्लेड से गर्दन रेत कर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि मासूम बच्चा गुरुवार सुबह 9:00 बजे से लापता था। जिसके चलते परिजनों द्वारा तलाश करने पर गन्ने के खेत से मासूम की खून से लथपथ लाश बरामद हुई है। घटना की सूचना पर खुद एसएसपी मुजफ्फरनगर भारी पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद चप्पे चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
दरसअल नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मेगा खेड़ी गांव का एक 5 वर्षीय मासूम बालक विशाल अपनी माँ के साथ सिखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित खेड़ी वीरान गांव में अपने नाना के यहां दशहरा का मेला देखने के लिए आया हुआ था। लेकिन आज सुबह अचानक से विशाल अपने नाना के घर से लापता हो गया था। जिसके बाद सभी जगह तलाश करने पर मासूम विशाल की लाश पास ही स्थिर एक ईख के खेत में खून से लथपथ बरामद हुई है मासूम के शव के पास से एक ब्लैड भी पड़ा हुआ मिला है जिससे गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी।
घटना की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली तो मौके पर जहां ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई तो वही सूचना पर एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक सिंह पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर मासूम के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
आलाधिकारियों की माने तो इस मामले में अजय और निर्दोष नाम के दो युवकों को हिरासत में लिया गया है जिन्होंने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि अजय ने मासूम विशाल की ब्लेड से गर्दन रेत कर हत्या को अंजाम दिया है।
बरहाल हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। जिसके लिए पुलिस आरोपियों से शक्ति के साथ पूछताछ कर रही है।
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए जहां एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा में गांव खेड़ी वीरान में एक 5 वर्षीय बालक विशाल की डेड बॉडी यहां ईंख खेत में मिली है इस पर मेरे द्वारा और अन्य अधिकारियों के द्वारा ओके पर पहुंच कर सीन ऑफ क्राइम का परीक्षण किया गया तो पाया गया कि बच्चे की गर्दन एक ब्लेड से काटी गई है जो ब्लेड भी वहाँ से बरामद हुई है और उसकी गर्दन के पास एक शर्ट का फता हुआ कपड़ा था जब इसमें डिटेल में पूछताछ की गई अजय नाम के लड़के से जिसने बॉडी बरामद होना बताया था उसकी शर्ट भी वहीं से फटी हुई है और उसने कबूल किया है कि उसने बच्चे की गर्दन को ब्लेड से रेता है इसमें जो उसके साथ एक दूसरा लड़का था निर्दोष उससे भी पूछताछ की जा रही है दोनों हमारी कस्टडी में है डिटेल में इंटेरोगेशन करते हुए पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा मृतक बच्चे का नाम विशाल है यह खेड़ी वीरान में अपने नाना के यहां आया था यह रहने वाला थाना नहीं मंडी का है यह सुबह 9:00 से लापता था।