आगरा में फिर हुआ डिजिटल अरेस्ट का नया शिकार,वसूले 80 हज़ार
आगरा में फर्जी एसआईटी पहुंची शिक्षा विभाग,डिजिटल अरेस्ट का नया कारनामा
क्लर्क को एसआईटी की जांच के नाम पर धमकाकर वसूल किए 80 हजार रुपए,
साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट के बाद ठगों ने निकाला नया तरीका,
फर्जी एसआईटी ने दो घंटे तक क्लर्क को बनाया बंधक,
घटना से तीन दिन पूर्व एक महिला आई थी स्कूल की मान्यता की जानकारी करने,
स्कूल की मान्यता के बारे में की चर्चा और पूछा कितना खर्चा आएगा बाबू ने बताए थे तीन लाख रुपए,
बाद में महिला कुछ लोगों के साथ पहुंची और अपने आप को बताया एसआईटी से,
कहा आपने रिश्वत मांगी उसकी जांच करने आए हैं ।।
बताते चलें इससे पूर्व में भी आगरा में डिजिटल अरेस्ट कर वसूली करने के तमाम मामले सामने आए हैं एक मामला तो ऐसा था जिसमें एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया और उससे लाखों रुपए की वसूली भी की गई बाद में उस महिला की हार्ट अटैक आने से मौत भी हो गयी थी। इन तमाम घटनाओं को देखने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल तो यह बनता है कि आखिर स्थानीय प्रशासन इस डिजिटल अरेस्ट वाले क्राइम पर कब लगाम लग पाएगा।