महंगे शौक और नशे की लत ने बना दिया लुटेरा, क्राइम की दुनिया में निकल पड़े, पुलिस के हत्थे चढ़े
सहारनपुर के थाना सरसावा पुलिस ने एक ऐसे गैंग को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है जो महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। शातिर लुटेरे गिरोह के मास्टरमाइंड दीपक पर पहले से ही 20 से अधिक मामले लूट और अन्य धाराओं में कईं थानों पर दर्ज हैं। आपको बता दें सहारनपुर की थाना सरसावा और स्वाट टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान पल्सर बाइक सवार लोगों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन बाइक सवार लोगों के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई जिसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा एक युवक के पैर में गोली लग गई जिसके बाद पुलिस ने 3 शातिर लूटेरो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को पता चला कि शातिर लुटेरे पहले भी लूट और अन्य मामलों की वारदातों में थाने से जेल जा चुके हैं और शातिर लुटेरे पर साथी लुटेरों का अपराधिक इतिहास भी काफी बड़ा है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कुछ दिन पहले भी शातिर लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे, तभी से पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी इस पूरे मामले पर सहारनपुर एसपी देह सागर जैन ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है।