हरदोई में बोले अखिलेश यादव हम लोग जोड़ेंगे आगे बढ़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे
हरदोई पहुंचे समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा के बटोगे के कटोगे नर पर पलटवार किया और कहा यह नारा जिस लैब में तैयार किया गया है सबसे सूटेबल आदमी मुख्यमंत्री ही मिले जिनसे इस नारे को प्रमोट कराया गया लेकिन हम पीडीए के लोग जोड़ेंगे आगे बढ़ेंगे और भाजपा को हराएंगे क्योंकि भाजपा के लोग ही भाजपा से परेशान हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी और पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप की मां की श्रद्धांजलि सभा में आए थे।
अखिलेश यादव पत्रकारों से वार्ता करते हुए बोले कि नौ जगह चुनाव हो रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा इस विधानसभा को लेकर चिंतित थे उस विधानसभा को लेकर समीक्षा की गई उस विधानसभा को लेकर कई यात्राएं की उन्होंने।फैजाबाद अयोध्या को लगातार जाते रहे जब उन्हें इंटरनल सर्वे पता लगा कि भाजपा यहां जीत नहीं रही है तो चुनाव टाल दिया। चुनाव नहीं है जनता के गुस्से का सामना नहीं कर पा रही है बीजेपी यह हर का अपमान फिर उनको सहना पड़ता 9 उपचुनाव जहां हो रहे हैं भारतीय जनता पार्टी सरकार के अधिकारियों को आगे कर चुनाव लड़ रही है बीएलओ चुनाव से संबंधित अधिकारी जिला अधिकारी जिनकी लगातार शिकायत हुई हैं उसके बावजूद भी वह न्याय नहीं दे रहे हैं और निष्पक्ष नहीं है उसके बावजूद भी जनता इन्हें चुनाव हरायेगी यह 9 के 9 भाजपा के लोग हारने जा रहे है।उन्होंने कहाकि पीडीए की ताकत बढ़ती चली जा रही है पीडीए से लोग जुड़ते चले जा रहे हैं और लोगों के जुड़ने का जो सिलसिला है उसी का परिणाम यह है भाजपा को ऐसे नारे देने पड़ रहे हैं जो राजनीतिक इतिहास के सबसे खराब नारे है।
उन्होंने कहाकि सबसे खराब नारा इसलिए है ऐसा नारा किसी पॉलिटिकल पार्टी ने नहीं दिया होगा वह पीडीए की ताकत से घबराए हुए हैं इसलिए ऐसा नारा दे रहे हैं भाजपा के पास कोई काम नहीं है जो लोग रोजगार नहीं दे रहे हैं महंगाई चरण सीमा पर है इतना करप्शन और भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ जितना इस सरकार में हो रहा है बीजेपी वाले बचाने वाले लोग नहीं बीजेपी के लोग फसाने वाले लोग हैं यह लोगों को फसाते हैं बचाते नहीं हैं।उन्होंने कहाकि भाजपा किसी की सगी नहीं है बीजेपी वालों से पूछो बीजेपी वालों से बेहतर कोई नहीं जानता बीजेपी वाले किसी के सगे नहीं है पीडीए की ताकत से घबराकर नारा निकाला गया है।इस बार पीडीएफ लोगों को जोड़ेगा बढ़ती हुई ताकत से बीजेपी घबराई हुई है इसीलिए इस तरह के नारे दे रही है।पीडीए परिवार सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ना चाहता है सामाजिक सद्भाव को आगे बढ़ाना है जो लोकतंत्र संविधान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का और लोहिया गांधी के देश को जो खराब कर रहे हैं उनको बचाने वाला है भाईचारा कोई बचा रहा है तो पीडीएफ परिवार बचा रहा है। केशव प्रसाद मौर्य को लेकर उन्होंने कहा जिस चीज को मुख्यमंत्री पेश नहीं कर सकते हैं इस तरह के कुछ लोगों को सामने रखते हैं हालांकि आजकल सर्कस बंद है।