आग से झूलसे पटाखा फैक्ट्री संचालक और पुत्र की मौत
फतेहपुर जिले में आग से झूलसे पटाखा फैक्ट्री संचालक और उसके पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुत्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना की सूचना पर एसपी धवल जायसवाल ने घटना स्थल पहुँच निरिक्षण किया हैँ। असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर निवासी चाँद बाबू और उसका पुत्र आशियान गुरूवार को पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहें थे। काम के दौरान शरीर में बारूद लग गई इसके बाद शाम को दोनों लोग खेत में रस्सी काटने लगे। तभी चिंगारी निकलने से दोनों के शरीर में लगी बारूद में आग लग गई जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार को बेटे आशियान की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शनिवार को फैक्ट्री संचालक चाँद बाबू की भी मौत हो गई। शव गांव पहुंचा तो पुलिस को जानकारी हुई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है फैक्ट्री के बाहर रस्सी काटते समय घटना हुई है। मामले की जाँच कर कार्यवाई की जा रही है।