Type Here to Get Search Results !

साध्वी प्राची ने लॉरेंस विश्नोई को बताया गांधीवादी

साध्वी प्राची का बड़ा बयान ( लॉरेंस बिश्नोई असली गांधीवादी )


 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को पहुंची हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई असली गांधीवादी है। 

साध्वी प्राची ने कहा कि सलमान खान ने कितनी लड़कियों का जीवन बर्बाद किया है और आज उसे खतरा महसूस दे रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूं लेकिन बिश्नोई एक गांधीवादी है।

19 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में हुए उपद्रव पर बोलते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद दहलने से बाल बाल बच गया मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और पश्चिम उत्तर प्रदेश बारूद की ढेर पर बैठा है। इसलिए सरकार इसका संज्ञान लेते हुए खुफिया विभाग को लगाकर इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

उपद्रव के मामले में ओवैसी की पार्टी के नेताओं के नाम आने पर साध्वी प्राची ने कहा कि ओवैसी देश में गृह युद्ध करना चाहते हैं और मुजफ्फरनगर पुलिस इसमें आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी करें क्योंकि यह कोई छोटा कांड नहीं था।

हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची की माने तो मुजफ्फरनगर में आती रहती हूं मुझे दिल्ली जाना है बुढ़ाना के अंदर जो एक बहुत बड़ी घटना होने जा रही थी जिसमें मुजफ्फरनगर दहलने से बाल बाल बच गया उस परिवार में मैं त्यागी जी के यहां क्योंकि आज अहोई है उस परिवार में मैं मिलने जा सकती हूं मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश बारूद के ढेर पर बैठा है सरकार को संज्ञान में लेकर के और बड़ी तेजी के साथ अपनी खुफिया लगाएं सरकार अपनी एजेंसियां लगे इसको अपने संज्ञान में लेकर के कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें देखिए ओवैसी तो देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं मैंने पहले भी बोला है और उनके बहुत बड़ा षड्यंत्र रहता है इसलिए जो लोग भी क्योंकि पूरा का पूरा गांव सड़कों पर उतरना यह कोई अचानक घटना नहीं है यह सोची समझी बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है जिसने गलत पोस्ट की या अच्छी की उसको जेल में डाल दिया हमने किसी ने कुछ नहीं कहा लेकिन उसके बावजूद सड़कों पर उतरना इस तरह से हंगामा करना और भाई प्रशासन से जरूर कहूंगी जल्दी से जल्दी उनको गिरफ्तार कर ले वह छोटे कोई अचानक ऐसे नहीं हुआ छोटा काम नहीं यह बहुत बड़ा कांड हो सकता था कौन सी पार्टी है वह कौन पार्टी है लगभग अच्छा देखिए बिश्नोई बड़ा मासूम सा बच्चा लग रहा है मैंने तो मीडिया में देखा है बिश्नोई तो गांधी असली गांधीवादी है यह असली भाईचारा निभा रहा है बिश्नोई जो गांधीवादी है ना वह गांधी की आवाज को नहीं सुन रहे यह असली काम गांधी का कर रहा है कितनी छोरिया के जीवन बर्बाद किया उनको खतरा था बेटियों को बच्चियों को तब इसको खतरा नहीं हुआ ना कितनी बेटियों के जीवन को बर्बाद किया सलमान खान ने आज इसको खतरा दिखाई दे रहा है यू सी सी मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और उत्तराखंड वासी बहुत खुश हैं यू सी सी जल्दी से जल्दी आए उत्तराखंड में यह बहुत जरूरी है देखिए लव जिहाद फैलाओगे जिस घर में रहोगे उसी की बेटी को लेकर के जाओगे तो कौन बर्दाश्त करेगा बिल्कुल बर्दाश्त से बाहर है बहुत अच्छा फरमान हुआ है कोई नहीं चुनाव होने दो चुनाव में औकात सबको पता चल जाएगी आएगी भाजपा ही 9 की 9 सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाएंगी हां तो ठीक है सबको अधिकार है स्वतंत्र देश है सबको अपना-अपना नामांकन करने का अधिकार है देखिए मैं अखिलेश यादव को क्या कहूं मेरी समझ बाहर है वह लोग जो लोग देश को तोड़ने साजिश करते हैं जो लोग गृह युद्ध कराने की तैयारी कर रहे हैं उनको टिकट मिल रहा है कोई बात नहीं जनता की अदालत में जाएंगे ना जनता की अदालत में फैसला होगा नहीं मैं किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूं मेरा कोई मतलब नहीं है लेकिन उसने जो किया वह गांधीवादी पक्का बिश्नोई है क्योंकि गांधी भी प्रकृति की पूजा करते थे बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है जीवो की पूजा जीवों के समर्थन में जीवो की रक्षा में गांधी जी भी थे तो यह भी कर रहा है देखिए बाद का विषय है उसका पर्सनल विषय है यह मेरा विषय नहीं है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad